scriptटेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत | karauli news | Patrika News
करौली

टेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत

सपोटरा. दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग पर शनिवार को मांडा गांव के समीप टे्रन की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी टीम मौके पर पहुंची। कुड़गांव नाका के वनपाल बनीराज बैरवा, सहायक वनपाल चक्रधारी, ओमप्रकाश मीना, नारौली डांग वनपाल प्रभारी ओमप्रकाश मीना ने मौके पर पहुंच मृत पैंथर को नारौली डांग वन चौकी पहुंचाया। वनकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान नायब तहसीलदार यादराम धाकड़, उपनिरीक्षक यदुवीरसिंह, निरंजन अग्रवाल पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे।

करौलीOct 23, 2022 / 11:02 am

Jitendra

टेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत

. मृत मिला पैंथर।

टेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत
सपोटरा. दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग पर शनिवार को मांडा गांव के समीप टे्रन की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी टीम मौके पर पहुंची। कुड़गांव नाका के वनपाल बनीराज बैरवा, सहायक वनपाल चक्रधारी, ओमप्रकाश मीना, नारौली डांग वनपाल प्रभारी ओमप्रकाश मीना ने मौके पर पहुंच मृत पैंथर को नारौली डांग वन चौकी पहुंचाया। वनकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान नायब तहसीलदार यादराम धाकड़, उपनिरीक्षक यदुवीरसिंह, निरंजन अग्रवाल पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे। वनविभाग के अधिकारियों ने पैंथर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
वनकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान नायब तहसीलदार यादराम धाकड़, उपनिरीक्षक यदुवीरसिंह, निरंजन अग्रवाल पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे। वनविभाग के अधिकारियों ने पैंथर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।

वनकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान नायब तहसीलदार यादराम धाकड़, उपनिरीक्षक यदुवीरसिंह, निरंजन अग्रवाल पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे। वनविभाग के अधिकारियों ने पैंथर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।

Hindi News / Karauli / टेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो