विदेश

अमेरिका के मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी पर बड़ा अपडेट, गवर्नर ने दिया बड़ा बयान

US Presidential Elections 2024: अमेरिका में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथों को बम से उडा़ने की धमकी मिलने के बाद कई मतदान केंद्र खाली करा लिए गए थे और उनकी गहन चांज की गई थी।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 09:47 am

Jyoti Sharma

Bomb Threat to Polling Stations of US Presidential Elections Governor Statement

US Presidential Elections 2024: रूस के अमेरिका के पोलिंग बूथों को बम से उडा़ने की धमकी की खबर जैसे ही अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को लगी। आनन-फानन पोलिंग स्टेशन्स पर भारी-भरकम सुरक्षा बलों पहुंच गए। मतदान बीच में रुकवाकर पूरे केंद्र की जांच की गई , लेकिन कहीं पर भी कुछ भी ऐसा नहीं पाया गया। हालांकि अभी कुछ राज्यों में मतदान जारी है, ऐसे में अमेरिका का शासन-प्रशासन कमर कसे हुए है और लगातार बूथों (Polling Stations) की सुरक्षा बढ़ाने में जुटा हुआ है। इधर पेंसिलवेनिया के गवर्नर ने बूथों को बम से उडा़ने की धमकी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बूथों को बम से उडा़ने की धमकी झूठी है, जब कहीं कुछ मिला नहीं इसका मतलब ये झूठ है। 

‘झूठी है ये धमकियां’

पेंसिलवेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने मंगलवार (स्थानीय समय) को बताया कि पेंसिल्वेनिया में कई मतदान केंद्रों और नगरपालिका भवनों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) और राज्य के अधिकारी इन धमकियों की जांच कर रहे हैं।
USA टुडे ने चेस्टर काउंटी बोर्ड ऑफ इलेक्शन के अध्यक्ष जोश मैक्सवेल के हवाले से बताया कि वेस्ट चेस्टर में एक इमारत जहां मतदान सेवाएं स्थित हैं, बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद खाली करा दिया गया, और मतदाताओं को अन्य मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया। कई स्विंग राज्यों में कई तरह की धमकियां मिली हैं।
USA Today की एक खबर के मुताबिक जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी में पुलिस प्रमुख वेड येट्स के हवाले से बताया कि बम की धमकियों के कारण लगभग 32 मतदान केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, हालांकि चुनाव के दिन पुलिस ऐसी धमकियों के लिए पूरी तरह तैयार थी। एरिजोना और जॉर्जिया को भी बम की झूठी धमकियां मिली हैं, अधिकारियों को इन धमकियों के पीछे रूसी लिंक होने का संदेह है।

रूस और ईरान का मिला था खुफिया एजेंसियों को लिंक 

दरअसल अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो यानी FBI ने मंगलवार को चेतावनी जारी की थी। FBI का कहना था कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में विश्वास को कम करने और अमेरिकियों के बीच बंटवारे को बढ़ावा देने का रूस बड़ी तेजी से काम कर रहा है वो इन चुनावों को प्रभावित करने का काम कर रहा है। USA के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने FBI और साइबर सुरक्षा और अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि “रूस सबसे सक्रिय खतरा है”।
एजेंसियों ने कहा कि रूस औऱ ईरान अमेरिका के चुनाव में विश्वास को खत्म करने, वोटर्स के मन में डर पैदा करने वाले वीडियो बना रहे हैं और फेक खबरें फैला रहे हैं। ऐसे में चुनावों की वोटिंग के दौरान हिंसा भड़क सकती है, सिर्फ इतना ही इसका प्रभाव चुनावी नतीजों पर बड़े पैमाने पर पड़ सकता है। 
ये भी पढ़ें- ट्रंप को मिलती जा रही बढ़त, पिछड़ रहीं कमला हैरिस, जानिए अमेरिकी चुनाव के ताजा हालात

ये भी पढ़ें- अमेरिकी चुनाव में रूस और ईरान की बड़ी सेंधमारी, खुफिया एजेंसियों ने बड़े खतरे का जारी किया अलर्ट

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

मजबूती के साथ खड़ी कमला हैरिस के पैर कैसे डिगा गए डोनाल्ड ट्रंप… जानिए ट्रंप की जीत के बड़े कारण

अमेरिका में फिर से ‘ट्रंप सरकार’…बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन, जानिए बड़ी बातें  

अमेरिका चुनाव के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त पर एलन मस्क का बड़ा बयान, बोले- गेम, सेट… 

Donald Trump: बहुमत के करीब पहुंचे ट्रंप, व्हाइट हाउस में होगी दोबारा वापसी!

अमेरिका के मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी पर बड़ा अपडेट, गवर्नर ने दिया बड़ा बयान

ट्रंप को मिलती जा रही बढ़त, पिछड़ रहीं कमला हैरिस, जानिए अमेरिकी चुनाव के ताजा हालात

हाईकोर्ट ने नगर आयुक्त को जारी किया नोटिस, विज्ञापन की अवमानना के मामले में फंसे

रंजिशन किसान की गोली मारकर हत्या, चार राउंड फायरिंग, एसएसपी, एसपी देहात ने लिया जायजा

US Election Ballots: अमेरिकी चुनाव मत पत्र में हिन्दी नहीं, बांग्ला शामिल, एशियाई भाषाओं को भी स्थान मिला

गाजियाबाद की घटना के विरोध में बार एसोसिएशन बरेली के सदस्यों ने किया कार्य बहिष्कार

Hindi News / world / अमेरिका के मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी पर बड़ा अपडेट, गवर्नर ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.