script28 साल के अवॉर्ड विनिंग बॉडीबिल्डर को जिम में एक्सरसाइज के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत  | Body Builder Jose Mateus Correia Silva dies from Cardiac Arrest During Workout in Gym | Patrika News
विदेश

28 साल के अवॉर्ड विनिंग बॉडीबिल्डर को जिम में एक्सरसाइज के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत 

Heart Attack in Gym: बॉडी बिल्डर जोस माट्यूस कोर्रेया सिल्वा दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप जैसे बॉडीबिल्डिंग इवेंट में हिस्सा लेते थे. उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 12:49 pm

Jyoti Sharma

Body Builder Jose Mateus Correia Silva dies from Cardiac Arrest During Workout in Gym

Body Builder Jose Mateus Correia Silva dies from Cardiac Arrest During Workout in Gym

Heart Attack in Gym: जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब ब्राजील के एक प्रतिष्ठित बॉडी बिल्डर जोस माट्यूस कोर्रेया सिल्वा (28) (Jose Mateus Correia Silva) को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आ गया। अटैक आने के बाद उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन कुछ देर बाद ही बॉडी बिल्डर की मौत हो गई। 

वर्कआउट के दौरान ही आया हार्ट अटैक

द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉडीबिल्डर सिल्वा ब्रासीलिया के अगुआस क्लारस की एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। घटना के दौरान वो अपने दोस्त के साथ वर्कआउट कर रहे थे। एक्सरसाइज करते-करते अचानक वो बेलुध होकर गिर गए। उन्हें बचाने के लिए उनके फायर फाइटर दोस्त पास के एक फायर स्टेशन में ले गए लेकिन एक घंटे केबाद उनकी मौत हो गई। 

2 बॉडीबिल्डर की भी इसी तरह से हुई मौत

रिपोर्ट के मुताबिक जोस फिटनेस इंडस्ट्री में काफी जाना-पहचाना नाम थे वे दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप जैसे बॉडीबिल्डिंग इवेंट में हिस्सा लेते थे। गौरतलब है कि जोस जैसे केस पहले भी सामने आ चुके हैं। कई रेसलर्स और बॉडी-बिल्डर की जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। इनमें ब्राजील के ही 19 साल के बॉडी बिल्डर मैथ्यूस पावलक और बेलारूस के सबसे भयानक बॉडीबिल्डर इलिया गोलेम (36) शामिल हैं। 

Hindi News / World / 28 साल के अवॉर्ड विनिंग बॉडीबिल्डर को जिम में एक्सरसाइज के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत 

ट्रेंडिंग वीडियो