40 से ज़्यादा पाकिस्तानियों की मौत
प्रवासियों को ले जा रही नाव के मोरक्को के दखला बंदरगाह के पास पलटने से जिन 50 लोगों की डूबने की वजह से मौत हुई, उनमें 40 से ज़्यादा पाकिस्तानी भी थे। पाकिस्तान (
Pakistan) के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी कि मरने वाले लोगों में से 44 पाकिस्तानी थे।
जीवित बचे लोगों को शिविर में दिया आश्रय
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मोरक्को के अधिकारियों की सूचना के अनुसार इस हादसे में जीवित बचे लोगों को दखला में एक शिविर में आश्रय दिया गया है। इनमें पाकिस्तानी शरणार्थी भी हैं। जानकारी के अनुसार नाव पर 66 पाकिस्तानी प्रवासी थे।
पीड़ितों की मदद के लिए भेजी गई टीम, पाकिस्तानी पीएम ने मांगी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार मोरक्को में पाकिस्तानी दूतावास से एक टीम को दखला भेजा गया है, जिससे वहाँ पर मौजूद पाकिस्तानी पीड़ितों की मदद की जा सके। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने इस हादसे के बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नाव किस वजह से पलटी।