scriptपाकिस्तान सरकार में साथी बिलावल भुट्टो की पार्टी ने इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने का किया विरोध  | Bilawal Bhutto opposes resolution of ban on Imran Khan PTI party | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान सरकार में साथी बिलावल भुट्टो की पार्टी ने इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने का किया विरोध 

Pakistan: बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP पाकिस्तान की शहबाज़ शरीफ सरकार में गठबंधन वाली पार्टी है। इस साल हुए चुनाव के बाद जब से सरकार बनी उसके 3-4 महीने बाद ही दोनों पार्टी में मतभेद शुरू हो गए।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 12:33 pm

Jyoti Sharma

Pakistan court frames charges against Imran Khan PTI leaders regarding May 9 attack

Pakistan court frames charges against Imran Khan PTI leaders regarding May 9 attack

Pakistan: पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर बैन लगाने के सरकार के प्रस्ताव का बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की पार्टी PPP ने विरोध किया है। इसके अलावा सरकार से विपक्षी पार्टी को मुख्यधारा में लाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक पंजाब PPP के महासचिव सैयद हसन मुर्तजा ने साफ कह दिया है कि वे PTI पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं है। सरकार को इसके बजाय इमरान खान की पार्टी को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाना चाहिए। 

विपक्ष को बैन करने का नहीं बल्कि मुख्यधारा में लाने का हो काम

पंजाब विधानसभा में इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने का एक प्रस्ताव पेश हुआ था जिस पर बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP ने विरोध जताया। बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रदेश महासचिव ने कहा कि “PTI पर प्रतिबंध लगाने के बारे में हमारे साथ कोई चर्चा नहीं हुई है। जब सरकार हमसे संपर्क करेगी, तब हम इस पर विचार करेंगे। सरकार को इस तरह के नकारात्मक कदम उठाने के बजाय PTI के साथ एक नए सिरे से बातचीत करनी होगी। मुर्तजा ने कहा कि इस्लामाबाद में ऐसे हालत ठीक नहीं है।

PML-N और PPP के गठबंधन की है सरकार

बता दें कि पाकिस्तान की PPP केंद्र में शहबाज़ शरीफ की सरकार में गठबंधन वाली पार्टी है। शहबाज़ शरीफ की PML-N और PPP ने पाकिस्तान की दूसरी छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन कर सरकार बनाई है। जबकि इमरान खान की पार्टी PTI पास सबसे ज्यादा सीटें थीं लेकिन पार्टी को बहुमत नहीं मिला था।
बता दें कि इमरान खान की PTI जेल में बंद इमरान खान को रिहा करने, चुनाव के कथित तौर पर चुराए गए जनादेश को वापस देने की मांग कर रही है। इसे लेकर वो अब अमेरिका-कनाडा समेत दुनिया भर में प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों डी-चौक पर हुए विफल प्रदर्शन में 5 सुरक्षाकर्मी और 2 पार्टी समर्थक मारे गए थे। जिसके बाद से PTI में आक्रोश है।

Hindi News / World / पाकिस्तान सरकार में साथी बिलावल भुट्टो की पार्टी ने इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने का किया विरोध 

ट्रेंडिंग वीडियो