विपक्ष को बैन करने का नहीं बल्कि मुख्यधारा में लाने का हो काम
पंजाब विधानसभा में इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने का एक प्रस्ताव पेश हुआ था जिस पर बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP ने विरोध जताया। बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रदेश महासचिव ने कहा कि “PTI पर प्रतिबंध लगाने के बारे में हमारे साथ कोई चर्चा नहीं हुई है। जब सरकार हमसे संपर्क करेगी, तब हम इस पर विचार करेंगे। सरकार को इस तरह के नकारात्मक कदम उठाने के बजाय PTI के साथ एक नए सिरे से बातचीत करनी होगी। मुर्तजा ने कहा कि इस्लामाबाद में ऐसे हालत ठीक नहीं है।
PML-N और PPP के गठबंधन की है सरकार
बता दें कि पाकिस्तान की PPP केंद्र में शहबाज़ शरीफ की सरकार में गठबंधन वाली पार्टी है। शहबाज़ शरीफ की PML-N और PPP ने पाकिस्तान की दूसरी छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन कर सरकार बनाई है। जबकि इमरान खान की पार्टी PTI पास सबसे ज्यादा सीटें थीं लेकिन पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। बता दें कि इमरान खान की PTI जेल में बंद इमरान खान को रिहा करने, चुनाव के कथित तौर पर चुराए गए जनादेश को वापस देने की मांग कर रही है। इसे लेकर वो अब अमेरिका-कनाडा समेत दुनिया भर में प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों डी-चौक पर हुए विफल प्रदर्शन में 5 सुरक्षाकर्मी और 2 पार्टी समर्थक मारे गए थे। जिसके बाद से PTI में आक्रोश है।