सीरिया पर क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
मध्य पूर्व (Middle East) के देश सीरिया में छाए संघर्ष की चर्चा पूरे दुनिया में है। सीरिया में बीते 50 साल से असद परिवार की सरकार का राज था, जिसे विद्रोही गुट तानाशाही कहते थे, कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि असद सरकार से विद्रोही गुट के 13 साल से चल रहे संघर्षों में हजारों लोगों की मौतें हुई हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। अब विद्रोही गुट ने सीरिया पर कब्जा कर लिया है और राष्ट्रपति बशर अल असद सीरिया छोड़कर अपने परिवार के साथ रूस में शरण लिए हुए हैं। बाबा वेंगा ने सीरिया को लेकर ये भविष्यवाणी की थी कि मध्य पूर्व यानी मिडिल ईस्ट एक बड़े संघर्ष का केंद्र बनेगा। इस संघर्ष के दौरान बड़ी संख्या में जन-धन की हानि होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का विश्लेषण करने वाले जानकारों ने कहा है कि ये भविष्यवाणी सीरिया के संदर्भ में है। 2011 में सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध के दौरान इसकी प्रासंगिक कहीं ज्यादा है, जिसने सीरिया की लाखों की जनता को प्रभावित किया और बड़े पैमाने पर विनाश किया।
मिडिल ईस्ट में कब आएगी शांति
विश्लेषकों के मुताबिक उन्होंने (बाबा वेंगा) ये भी कहा था कि संघर्ष के दौरान भारी खूनखराबा होगा और हालात बहुत ज्यादा गंभीर हो चलेंगे। इस भारी इसके बाद ही मिडिल ईस्ट के इस इलाके में शांति आएगी और एक स्थिरता का माहौल बनेगा। रिपोर्ट्स में विश्लेषकों का हवाला देते हुए बताया गया है कि बाबा वेंगा की ये बात सीरिया में लंबे समय तक चले गृहयुद्ध और संघर्ष पर लागू होती है।
ISIS के उदय के बारे में की थी भविष्यवाणी
बात सीरिया की हो रही है तो ये बताना भी जरूरी हो जाता है कि ISIS को लेकर भी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा ने संकेत दिया था कि मिडिल ईस्ट के इस क्षेत्र में एक ऐसी शक्ति उभरेगी जो पूरी दुनिया को को चुनौती देगी और मुश्किल खड़ी करेगी। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के विश्लेषक इसे इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के उदय से जोड़ते हैं। ISIS ने ही जिसने सीरिया और इराक में आतंकवाद फैलाया।
अब शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक सीरिया के पतन के बाद तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाएगा। विश्लेषकों का कहना है कि सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद जिस तरह के हालात दिख रहे हैं जैसे अमेरिका इजरायल लगातार सीरिया पर बमबारी कर रहे हैं इधर रूस और ईरान भी सीरिया में दोबारा असद सरकार की स्थापना की जुगत में लगे हैं। ऐसे में इन देशों और वैश्विक टकराव की संभावना बढ़ गई है। विश्लेषकों के मुताबिक ऐसा लगता है कि अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पूरी होने वाली है।
कैसे होती है भविष्यवाणी
बता दें कि बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। में दृष्टिहीन थीं। बाबा वेंगा एक महिला थीं। दरअसल बुल्गारिया में महिलाओं या पुरुषों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर उपनाम की उपाधि दी जाती है। इसलिए वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा को बाबा की उपाधि दी गई थी और तब से इनका नाम बाब वेंगा पड़ गया था। बाबा वेंगी की भविष्यवाणियां कविताओं में कही गईं है ऐसे में ये उनती भविष्यवाणियां प्रतीकात्मक होती हैं। इनकी विश्लेषण करने वाले ही इसका अर्थ समझकर दुनिया के सामने रखते हैं जिस पर कई बार बहस भी होती है। दरअसल बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है इन्हें बस प्रतीकात्मक रूप से समझा जाता है। उन्हें अलग-अलग घटनाओं से जोड़ा जा सकता है। हालांकि बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां जैसे 9/11 के हमले, यूरोपीय शरणार्थी संकट, और ब्रेक्सिट, सोवियत संघ का विघटन (1991), चेरनोबिल परमाणु आपदा (1986), 2004 की सुनामी, बराक ओबामा का अमेरिकी राष्ट्रपति बनना (2009), इस्लामिक स्टेट (ISIS) का उदय ने इन भविष्यवाणियों पर यकीन पर मजबूर कर दिया।