Army Takes Action Against Terrorists: चाड में सेना ने बोको हराम आतंकी संगठन के खिलाफ एक्शन लेते हुए 96 आतंकियों को मार गिराया।
नई दिल्ली•Nov 12, 2024 / 10:27 am•
Tanay Mishra
Soldiers in Chad
आतंकवाद (Terrorism) दुनिया के कई देशों में फ़ैल चुका है और समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले भी सामने आते रहते हैं। अफ्रीकी देशों में भी आतंकवाद की वजह से स्थिति काफी खराब है और अक्सर ही आतंकी इन देशों में आतंक की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चाड (Chad) भी ऐसे ही अफ्रीकी देशों में से एक है जहाँ आतंकवाद फैला हुआ है। बोको हराम (Boko Haram) नाम का आतंकी संगठन चाड समेत अफ्रीका में कई देशों में सक्रिय है। ऐसे में आतंकियों को उनके मंसूबों में कामयाब होने से रोकने के लिए सेना भी समय-समय पर उनके खिलाफ एक्शन लेती है और चाड की सेना ने शनिवार को बोको हराम के खिलाफ एक अभियान चलाते हुए उनके ठिकाने पर हमला कर दिया।
Hindi News / world / सेना को मिली बड़ी कामयाबी, चाड में मार गिराए बोको हराम के 96 आतंकी