scriptअमरीका में 22 लाख बच्चों में बुढ़ापे वाली बीमारी, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे | An estimated 220000 american kids under 18 diagnosed with arthritis | Patrika News
विदेश

अमरीका में 22 लाख बच्चों में बुढ़ापे वाली बीमारी, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Arthritis in Children: अमरीका के बच्‍चों में एक बुजुगों वाली बीमारी बढ़ रही है। 2 लाख से ज्यादा बच्‍चे गठिया का शिकार पाए गए। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट में बच्‍चों के इस बीमारी से ग्रस्‍त होने का दावा किया गया है।

Oct 28, 2023 / 09:49 pm

Shaitan Prajapat

Arthritis in Children:

Arthritis in Children:

Arthritis in Children: अमरीका में बड़ी संख्या में बच्चे बुढ़ापे वाली बीमारी का शिकार हो रहे हैै। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमरीका में 18 वर्ष से कम उम्र के लगभग 22 लाख बच्चों में गठिया पाई गई है। आमतौर पर यह बीमारी बढ़ती उम्र के साथ लोगों में देखने को मिलती है। 2017 से 2021 तक एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर अध्ययन में पाया गया कि बच्चों और किशोरों में गठिया का प्रसार उम्र के साथ बढ़ता जाता है। गठिया से पीड़ित लोगों में अपने साथियों की तुलना में अधिक वजन होने या चिंता, अवसाद या हृदय संबंधी समस्याओं की संभावना अधिक होती है।


1,73,406 बच्चों के माता-पिता से एकत्र किया डेटा

यह निष्कर्ष जनगणना ब्यूरो के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 2017 से 2021 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है। यह डेटा 1,73,406 युवाओं के माता-पिता से एकत्र किया गया था। आर्थराइटिस फाउंडेशन के अनुसार, इसका कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि यह भोजन, विषाक्त पदार्थों, एलर्जी या विटामिन की कमी जैसी चीजों से जुड़ा है।

जानिए क्या कहते है मेडिकल एक्सपर्ट्स

सीडीसी रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि बच्चों और किशोरों में गठिया का प्रसार उम्र के साथ बढ़ता जाता है। यह बच्‍चों के शरीर में किसी भी जोड़ को प्रभावित कर सकती है। अक्सर घुटनों, हाथों और पैरों को इसने प्रभावित किया है। मेडिकल एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यह इम्‍यून सिस्‍टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा गलती से जोड़ों के टीशू (ऊतकों) पर हमला करने के कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें

वोट डालना मौलिक अधिकार या कर्तव्य, क्या है कोर्ट की नई व्याख्या?




53 मिलियन वयस्क गठिया से प्रभावित

रिपोर्ट के अनुसार, काले बच्चों और किशोरों में गठिया की व्यापकता श्वेत लोगों की तुलना में दोगुनी थी। एक रिपोर्ट में 2019 से 2021 तक के डेटा को कवर करते हुए सीडीसी ने पाया कि अमरीका के 21 प्रतिशत से अधिक वयस्कों यानी लगभग 53 मिलियन लोगों (पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक प्रभावित हैं) में गठिया के किसी न किसी रूप का पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए यह प्रतिशत काफी बढ़ जाता है, खासकर यदि उन्हें कोई अन्य पुरानी स्वास्थ्य समस्या हो।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक अब ‘बसवनाडु’ होगा, कौन थे बसवन्ना जिनके नाम पर राज्य का नाम रखने की उठी मांग?

Hindi News / world / अमरीका में 22 लाख बच्चों में बुढ़ापे वाली बीमारी, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो