यूके (UK) के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने हाल ही में ब्रिटिश चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। यूके में 4 जुलाई को चुनाव होंगे। ऐसे में अब चुनाव में 2 महीने से भी कम समय बाकी है। चुनाव में एक बार फिर कंज़र्वेटिव पार्टी और लेबर पार्टी की टक्कर होगी और फिलहाल कंज़र्वेटिव पार्टी की तरफ से पीएम उम्मीदवार वर्तमान पीएम सुनक ही हैं। भारतीय मूल के 44 वर्षीय सुनक 25 अक्टूबर 2022 को ब्रिटिश पीएम बने थे और इस पद पर पहुंचने वाले वह पहले भारतीय मूल के शख्स हैं। ऐसे में एक बार फिर सुनक ब्रिटिश पीएम बनने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। सुनक के समर्थन में कई लोग हैं और इनमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty)भी शामिल है।
शेयर किया मैसेज
अक्षता ने अपने पति के लिए हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक मैसेज शेयर किया। अक्षता ने पति सुनक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं तुम्हारे साथ हूं, इस रास्ते के हर कदम पर।”
इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने भी अक्षता की पोस्ट पर सुनक के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। हालांकि कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अक्षता की पोस्ट पर सुनक के लिए समर्थन व्यक्त नहीं किया।