25 सदस्यीय बोर्ड ने लगाई मुहर बंगा को इसके पहले अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने उनके नाम को बैंक के अध्यक्ष के लिए नॉमिनेट (Nominate) किया था। मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ भारतीय मूल के अजय बंगा विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष होंगे। विश्व बैंक के 25 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को अजय बंगा को अध्यक्ष के रूप में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना है, जो 2 जून से प्रभावी होगा। विश्व बैंक को हेड करने वाले अजय बंगा पहले भारतीय-अमरीकी और अमरीकी सिख समुदाय से आने वाले शख्स होंगे। बंगा वर्तमान में एक अमरीकी निजी इक्विटी फर्म, जनरल अटलांटिक के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।
आइआइएम अहमदाबाद और सेंट स्फीफंस से पढ़े हैं बंगा भारत में जन्मे बंगा 2007 से अमरीकी नागरिक हैं। बंगा ने आइआइएम, अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल करने से पहले दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री पूरी की। उन्होंने भारत में नेस्ले के साथ अपना करियर शुरू किया और फिर सिटीग्रुप के साथ काम किया।
जो बाइडन ने की बंगा की जमकर तारीफ
63 वर्षीय बंगा को फरवरी के अंत में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से इस पद के लिए नामित किया गया था। बाइडन ने बंगा की तारीफ करते हुए कहा था कि अजय बंगा इस ग्लोबल संस्था को लीड करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। इस पद के लिए नामांकन के बाद से बंगा ने 96 देशों की सरकारों के अधिकारियों से मुलाकात की है।