Israel Carries Out More Air Strikes In Lebanon: इज़रायल का लेबनान में एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला जारी है। इज़रायली सेना ने एक बार फिर लेबनान में एयरस्ट्राइक्स की, जिसमें 24 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Nov 01, 2024 / 09:53 am•
Tanay Mishra
Israeli air strikes in Lebanon
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना लगातार लेबनान में एयरस्ट्राइक्स कर रही है। इज़रायली सेना ने जब से लेबनान में एयरस्ट्राइक्स शुरू की है, लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों की मौत हो गई है। इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के साथ ही आसपास के इलाकों में एयरस्ट्राइक्स कर रही है और हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपेरशन भी कर रही है। गुरुवार को इज़रायली सेना ने एक बार फिर पूर्वी और दक्षिणी लेबनान के दर्जनों कस्बों और गाँवों पर कुल 47 एयरस्ट्राइक्स की। इनमें 35 दक्षिणी इलाकों में और 12 पूर्वी इलाकों में की गई।
24 लोगों ने गंवाई जान
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान के 24 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
19 लोग घायल
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान के 19 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
कई घरों और इमारतों को पहुंचा नुकसान
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में कई घरों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। कई घर और इमारतें पूरी तरह तबाह हो गए।
Hindi News / World / इज़रायल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स, 24 लोगों ने गंवाई जान और 19 हुए घायल