scriptगाँवों पर हवाई हमले, 5 लोगों की मौत और 18 घायल | Airstrikes on villages in Lebanon by Israel killed 5 and injured 18 | Patrika News
विदेश

गाँवों पर हवाई हमले, 5 लोगों की मौत और 18 घायल

Airstrikes On Villages: इज़रायल ने लेबनान के गाँवों पर एक बार फिर हवाई हमले किए।

नई दिल्लीJul 19, 2024 / 10:13 am

Tanay Mishra

Israel conducts airstrikes in Lebanon

Israel conducts airstrikes in Lebanon

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है। ऐसे में हमास का समर्थन करने वाले अन्य आतंकी संगठनों और इज़रायल के बीच भी तनाव बढ़ गया है। लेबनान (Lebanon) का हिज़बुल्लाह (Hezbollah) आतंकी संगठन भी इनमें से एक है। इज़रायल और लेबनान की बॉर्डर एक-दूसरे से जुड़ती है और इस वजह से इज़रायली सेना और हिज़बुल्लाह के बीच अक्सर ही हिंसा चलती रहती है। इज़रायल समय-समय पर लेबनान में हवाई हमले भी करता रहता है। गुरुवार को एक बार फिर इज़रायल ने लेबनान में हवाई हमले किए और 3 गाँवों को निशाना बनाया।

5 लोगों की मौत और 18 घायल

इज़रायल ने लेबनान के सफद, चकरा और मजदल सेलम गाँवों पर गुरुवार को हवाई हमले किए। इन हमलों में 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

7 घर हुए तबाह और 25 अन्य क्षतिग्रस्त

लेबनान के सफद, चकरा और मजदल सेलम गाँवों पर गुरुवार को हुए इज़रायली हवाई हमलों में जान के साथ माल का भी नुकसान हुआ। इज़रायली हमलों में 7 घर पूरी तरह से तबाह हो गए। वहीं 25 घर अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें

अमेरिका जा रहा था एयर इंडिया का विमान, तकनीकी खराबी की वजह से रूस में करानी पड़ी लैंडिंग

Hindi News / world / गाँवों पर हवाई हमले, 5 लोगों की मौत और 18 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो