scriptAirstrike: इजराइल की लेबनान पर एयर स्ट्राइक में 23 सीरियाई शरणार्थियों की दर्दनाक मौत | Airstrike: 23 Syrian refugees killed in Israel's air strike on Lebanon | Patrika News
विदेश

Airstrike: इजराइल की लेबनान पर एयर स्ट्राइक में 23 सीरियाई शरणार्थियों की दर्दनाक मौत

Airstrike: सीरियाई विदेश मंत्रालय ने कहा कि लेबनान के यूनीन क्षेत्र में इजराइली हवाई हमले में 23 सीरियाई शरणार्थी मारे गए। मृतकों में ज्दायातर महिलाएं और बच्चे थे।

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 05:19 pm

M I Zahir

Syrian Refugees killed

Syrian Refugees killed

Airstrike: इजराइल की लेबनान पर एयर स्ट्राइक (Airstrike) में 23 सीरियाई शरणार्थियों की मौत हो गई।मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह हमला मत्राबा बॉर्डर अटैक से कुछ घंटे पहले हुआ। लेबनान और सीरिया के बीच मत्राबा बॉर्डर पर हुए इजराइली हमले में हिंसा से बचने के लिए भाग रहे कई शरणार्थी घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, बयान में इजराइल पर जानबूझ कर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया। विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय कानून, मानवीय कानून और मानवाधिकारों के प्रति इजराइल की ‘घोर उपेक्षा’ की निंदा की है। मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून के बार-बार उल्लंघन के लिए इजराइल को जवाबदेह ठहराए और क्षेत्र में हिंसा को और बढ़ने से रोके।

सहयोगी देशों ने 21 दिनों के युद्धविराम की अपील की थी

इजराइल लगातार लेबनान में एयर स्ट्राइक कर रहा है। उसका दावा है कि वह हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इजराइल ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि वह लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह और लेबनानी राजनीतिक दलों के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया है। एक बयान में इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि “युद्धविराम संबंधी रिपोर्ट असत्य है।” बता दें इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका और सहयोगी देशों ने 21 दिनों के युद्ध विराम की अपील की थी।

बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए

इजराइल ने लेबनान में सोमवार से बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों की वजह से 650 से अधिक मौतें हुई हैं और 2,000 से अधिक घायल हुए हैं। लेबनान के पर्यावरण मंत्री नासिर यासीन ने कहा कि बमबारी के कारण इस सप्ताह 150,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच हालिया संघर्ष का कारण पिछले दिनों लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी को निशाना बनाकर किए गए रहस्यमय विस्फोट हैं। इनमें कई लोग मारे गए और हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए। हिजबुल्लाह ने इन विस्फोटों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि इजराइल ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली।

Hindi News / World / Airstrike: इजराइल की लेबनान पर एयर स्ट्राइक में 23 सीरियाई शरणार्थियों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो