scriptMoscow Concert Hall Attack के बाद फ्रांस ने आतंकी अलर्ट और बढ़ाया, हमले को बताया आपातकाल | After Moscow Concert Hall Attack, France increases Terror Alert | Patrika News
विदेश

Moscow Concert Hall Attack के बाद फ्रांस ने आतंकी अलर्ट और बढ़ाया, हमले को बताया आपातकाल

World News in Hindi : फ्रांस ( France)ने मास्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री गेब्रियल एट्टल ने फ्रांस की राष्ट्रीय सुरक्षा चेतावनी प्रणाली का जिक्र करते हुए कहा‌ कि यह हमला आपातकाल है। सरकार ने आतंकी अलर्ट को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
 

Mar 27, 2024 / 06:45 pm

M I Zahir

moscow_terror_alert.jpg
International News in Hindi : फ्रांस ने एक आतंकवादी हमले के बाद अपने आतंकी अलर्ट को अपने उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है।

कम से कम 137 लोग मारे गए

ध्यान रहे कि मास्को कॉन्सर्ट हॉल में कम से कम 137 लोग मारे गए। मास्को में हमले के बाद, गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) की ओर से एलिसी में एक रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (बैठक) बुलाई गई थी।
अलर्ट को अपने उच्चतम स्तर तक बढ़ाने का फैसला

प्रधानमंत्री गेब्रियल एट्टल (Gabriel Ettel) ने एक्स पर एक बयान में कहा — दाएश/आईएसआईएस आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया और हमारे देश पर पड़ने वाले खतरों के साथ, हमने आतंकी अलर्ट (Terror Alert) को अपने उच्चतम स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
फ़्रांस बार-बार हमलों से प्रभावित

उल्लेखनीय है कि फ़्रांस बार-बार इस्लामिक स्टेट के घातक हमलों से प्रभावित हुआ है, जिसमें 2015 में बाटाक्लान थिएटर नरसंहार ( Bataclan theater massacre) भी शामिल है, जिसमें चरमपंथियों ने कॉन्सर्ट में आए लोगों और मेहमानों पर गोलीबारी की थी।

Hindi News / world / Moscow Concert Hall Attack के बाद फ्रांस ने आतंकी अलर्ट और बढ़ाया, हमले को बताया आपातकाल

ट्रेंडिंग वीडियो