scriptमहामारी के बाद क्यूबा में केकड़ों का आतंक, हर तरफ से घिरे लोग | After Corona pandemic fresh swarms of crabs invade Cuba´s Bay of Pigs | Patrika News
विदेश

महामारी के बाद क्यूबा में केकड़ों का आतंक, हर तरफ से घिरे लोग

कोरोना महामारी से अभी राहत मिलनी शुरू ही हुई थी कि केकड़ों के आतंक ने क्यूबा के लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

Mar 27, 2022 / 01:52 pm

Mahima Pandey

After Corona pandemic fresh swarms of crabs invade Cuba´s Bay of Pigs

After Corona pandemic fresh swarms of crabs invade Cuba´s Bay of Pigs

कोरोना महमारी के बाद क्यूबा देश इन दिनों केकड़ों के आतंक से परेशान है। केकड़ों ने क्यूबा के कई तटीय इलाकों में घुसना शुरू कर दिया है। जिस गति से ये केकड़े समुद्र से बाहर निकलर जमीन पर आ रहे हैं वप किसी फिल्मी दृश जैसा प्रतीत हो रहा है। जैसे सभी अपना कोई बदला लेने के लिए निकले हैं। लाल, पीले, नारंगी और काले रंग के केकड़ों के खड़ी से लेकर सड़कों, दीवारों, जंगलों और घरों पर जगह जगह कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। क्यूबा में जो इलाका केकड़ों के आतंक से सबसे अधिक परेशान है वो बे ऑफ पिग्स है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्यूबा के बे ऑफ पिग्स की खाड़ी के आसपास प्रवासी केकड़े कई बड़े झुंड में शहर की तरफ बढ़ रहे हैं। दो साल की महामारी के बाद यहाँ सब सामान्य हो ही रहा था कि केकड़ों की समस्या ने उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। दो साल के लॉकडाउन के कारण केकड़ों को पूरी आजादी मिल गई। ये कहीं भी आने जाने लगे और प्रजनन करने लगे। नतीजा ये हुआ कि इस देश में इनकी आबादी बेतहाशा बढ़ गई है। बे ऑफ पिग्स इलाके में करोड़ों की संख्या में केकड़े घूम रहे हैं।
cuba_3.jpg
एक स्थानीय नागरिक 46 वर्षीय एंजेल इराओला के अनुसार, “पिछले दो वर्षों में ट्रैफ़िक और पर्यटन काफी कम रहे।”

cubaa_.jpg
क्यूबा के पर्यावरण मंत्रालय के साइंटिस्ट रीनाल्डो संटाना एग्विलर ने कहा कि ‘वैज्ञानिक इस तथ्य का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं ये केकड़े इतनी जल्दी कैसे बाहर निकलने लगे हैं। क्या इसके पीछे कोरोना के कारण इनकी बढ़ती आबादी है? ये समय इनके विस्थापित होने का नहीं है फिर ये क्यों बाहर निकल रहे हैं।’

यह भी पढ़े – खेतों के आसपास मंडरा रहा तेंदुआ,किसानों में खौफ

Hindi News / World / महामारी के बाद क्यूबा में केकड़ों का आतंक, हर तरफ से घिरे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो