क्या धरती को है खतरा?
धरती को इन सैटेलाइट के गिरने से किसी तरह का खतरा होने की बात पर कंपनी का कहना है कि इनसे किसी और सैटेलाइट या पृथ्वी के लोगों को कोई खतरा नहीं है। SpaceX ग्लोबल सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है, जो हर जगह इंटरनेट पहुंचाने में मदद करेगा। इन 20 सैटेलाइट के गलत कक्षा में स्थापित होने से इस प्रोजेक्ट को झटका लगा है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि इस घटना का स्पेसएक्स की आगामी उड़ानों पर क्या असर होगा। एक अंतरिक्ष उड़ान 31 जुलाई को फ्लोरिडा से निर्धारित है, जिसके जरिए पहली निजी स्पेसवॉक की योजना है।
तरल ऑक्सीजन के रिसाव से गड़बड़ी
फाल्कन-9 रॉकेट ने गुरुवार रात कैलिफोर्निया से उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ मिनट बाद ऊपरी चरण के इंजन में खराबी आ गई। स्पेसएक्स ने तरल ऑक्सीजन रिसाव को इसका कारण बताया। इस समय करीब 6,000 स्टारलिंक उपग्रह दुनिया के दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सेवा प्रदान कर रहे हैं।
बेहद जटिल प्रक्रिया
कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर बताया कि सैटेलाइट्स को बहुत तेज स्पीड से चलाने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें कामयाब नहीं मिली। यह घटना बताती है कि अंतरिक्ष में चीजों को सही जगह स्थापित करना कितना जटिल होता है।