script17 साल की हिंदू लड़की जान बचाने के लिए बांग्लादेश से पैदल ही बॉर्डर पार कर आ गई भारत | 17 year old Hindu girl came to India crossing border from bangladesh on foot | Patrika News
विदेश

17 साल की हिंदू लड़की जान बचाने के लिए बांग्लादेश से पैदल ही बॉर्डर पार कर आ गई भारत

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू आबादी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यहां हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी डर से ये हिंदू लड़की जान बचाने के लिए भारत आ गई।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 09:57 am

Jyoti Sharma

17 year old Hindu girl came to India crossing border from bangladesh on foot

17 year old Hindu girl came to India crossing border from bangladesh on foot

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने के बीच एक 17 वर्षीय हिंदू लड़की पैदल ही भागकर भारत की सीमा में प्रवेश कर गई। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, एक अन्य मामले में जीबन बर्मन (21) नामक एक छात्र को BSF ने तब पकड़ा जब वह कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद कोरोतवा नदी तैरकर पार कर पश्चिम बंगाल के राजगंज पहुंचा, जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

लड़की को अगवा कर परिवार को मारने की धमकी

इस्कॉन की अनुयायी लड़की ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से उसके परिवार को अल्पसंख्यक समुदाय से होने के कारण धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। कट्टरपंथियों ने उसे अगवा करने और उसके परिवार के बाकी सदस्यों को मार डालने की धमकी दी तो वह भाग कर भारत आ गई। 25 नवंबर को ढाका में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से इस्कॉन के अनुयायी कट्टरपंथियों के निशाने पर है।

‘जॉय बांग्ला’ अब राष्ट्रीय नारा नहीं

बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें ‘जॉय बांग्ला’ को देश का राष्ट्रीय नारा घोषित किया गया था। शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक माने जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान ने इस नारे को प्रसिद्ध दिलाई थी। हाल में केंद्रीय बैंक ने करेंसी नोटों से भी मुजीब की तस्वीर हटाने का फैसला किया है।

Hindi News / world / 17 साल की हिंदू लड़की जान बचाने के लिए बांग्लादेश से पैदल ही बॉर्डर पार कर आ गई भारत

ट्रेंडिंग वीडियो