तालिबान ने किया पंजशीर घाटी पर कब्जे का दावा
तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर घाटी पर कब्जा कर लिया है। इसी के जश्न में काबुल में फायरिंग की गई। पंजशीर अफगानिस्तान में वह जगह है, जहां के लड़ाके अफगानिस्तान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। रिपोर्टे के मुताबिक, तालिबान के शासन का विरोध करने वाले अंतिम अफगान प्रांत पंजशीर में भारी लड़ाई चल रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस लड़ाई के दौरान पिछले कुछ दिनों में दोनों पक्षों के 300 से अधिक लड़ाके अपनी जान गंवा चुके हैं।
नार्दर्न एलायंस ने किया तालिबान के दावे का खंडन
शुक्रवार को तालिबान ने दावा किया था कि उन्होंने पंजशीर घाटी पर कब्जा कर लिया है। वहीं नार्दर्न एलायंस ने तालिबान के दावे का खंडन किया है। विद्रोहियों का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया में पंजशीर की जीत की खबरें प्रसारित हो रही हैं, यह झूठ हैं। वहीं तालिबान का कहना है कि अब पूरे अफगानिस्तान पर उनका नियंत्रण है। तालिबान का दावा है कि पंजशीर के लड़ाकों को हार का सामना करना पड़ा है। अब पंजशीर घाटी तालिबान के कब्जे में हैं। हालांकि फिलहाल रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें— Taliban News: बगराम एयरबेस को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है चीन, भारत की बढ़ सकती है मुश्किलें
अमरुल्ला सालेह का संदेश
वहीं अफगान उपाध्यक्ष अमरुल्ला सालेह ने भी उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया था, जिनमें दावा किया गया था कि वह देश छोड़कर भाग गए हैं। अमरुल्लाह सालेह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि उनकी सेना तालिबानियों का डटकर मुकाबला कर रही है। उन्होंने कहा है कि वे आतंकियों के निशाने पर हैं और इस खतरे के लिए उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। उन्होंने खुद के ताजिकिस्तान भागने का भी खंडन किया है। सालेह ने कहा है कि वे अभी भी पंजशीर में हैं और तालिबानियों से लड़ रहे हैं।