scriptसाउथ अफ्रीका में जहरीली गैस लीक, 16 लोगों की मौत | 16 dead in South Africa toxic gas leak incident | Patrika News
विदेश

साउथ अफ्रीका में जहरीली गैस लीक, 16 लोगों की मौत

South Africa Toxic Gas Leak Incident: साउथ अफ्रीका में देर रात जहरीली गैस के लीक होने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई।

Jul 06, 2023 / 01:06 pm

Tanay Mishra

south_africa_gas_leak.jpg

South Africa toxic gas leak

साउथ अफ्रीका (South Africa) में हाल ही में एक खतरनाक हादसा घटित हुआ। बुधवार, 5 जुलाई की रात को साउथ अफ्रीका में जहरीली गैस के लीक होने के मामला सामने आया। यह मामला जोहान्सबर्ग (Johannesburg )शहर के पास एक झुग्गी बस्ती का है, जहाँ बीती देर रात जहरीली गैस लीक से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जहरीली गैस लीक की यह घटना जोहान्सबर्ग शहर के पास एंजेलो झुग्गी बस्ती में घटित हुई, जहाँ अवैध खनन गतिविधियाँ बहुतायत में देखने को मिलती हैं।


16 लोगों की मौत

जोहान्सबर्ग शहर के पास एंजेलो झुग्गी बस्ती में देर रात जहरीली गैस के लीक होने से 16 लोगों की मौत हो गई। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे इमर्जेन्सी सर्विस के प्रवक्ता ने पहले जानकारी देते हुए बताया था कि इस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है। पर बाद में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जहरीली गैस लीक के इस मामले में 16 लोगों की मौत हुई है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

लॉन्च होते ही हिट हुआ Twitter का प्रतिद्वंद्वी Threads, 7 घंटे में ही जुड़े 1 करोड़ यूज़र्स

8 लोगों की बचाई गई जान


घटनास्थल पर मौजूद इमर्जेन्सी सर्विस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 24 लोगों के मरने की स्थिति लग रही थी। पर पैरामेडिक्स के मौके पर पहुंचने से मदद मिली और उन्होंने 8 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकलते हुए बचा लिया। इसके बाद सभी को अस्पताल भेज दिया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

अवैध खनन की वजह से गैस लीक

जांच के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जानकारी देतेहुए बताया कि जहरीली गैस एक सिलेंडर से लीक हुई। इस गैस का इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था, पर लीक होने से वहाँ मौजूद लोगों में हड़कंप मचा गया और देखते ही देखते इसके फैसले से लोगों का दम घुटने लगा और 16 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 8 अन्य लोगों अस्पताल में भर्ती हैं।

gas_leak_in_south_africa.jpg

यह भी पढ़ें

यूक्रेन के लीव पर रुसी मिसाइल हमले में 3 की मौत, ज़ेलेन्स्की ने किया करारा जवाब देने का वादा

Hindi News / world / साउथ अफ्रीका में जहरीली गैस लीक, 16 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो