16 लोगों की मौत
जोहान्सबर्ग शहर के पास एंजेलो झुग्गी बस्ती में देर रात जहरीली गैस के लीक होने से 16 लोगों की मौत हो गई। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे इमर्जेन्सी सर्विस के प्रवक्ता ने पहले जानकारी देते हुए बताया था कि इस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है। पर बाद में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जहरीली गैस लीक के इस मामले में 16 लोगों की मौत हुई है।
लॉन्च होते ही हिट हुआ Twitter का प्रतिद्वंद्वी Threads, 7 घंटे में ही जुड़े 1 करोड़ यूज़र्स
8 लोगों की बचाई गई जान घटनास्थल पर मौजूद इमर्जेन्सी सर्विस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 24 लोगों के मरने की स्थिति लग रही थी। पर पैरामेडिक्स के मौके पर पहुंचने से मदद मिली और उन्होंने 8 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकलते हुए बचा लिया। इसके बाद सभी को अस्पताल भेज दिया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
अवैध खनन की वजह से गैस लीक
जांच के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जानकारी देतेहुए बताया कि जहरीली गैस एक सिलेंडर से लीक हुई। इस गैस का इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था, पर लीक होने से वहाँ मौजूद लोगों में हड़कंप मचा गया और देखते ही देखते इसके फैसले से लोगों का दम घुटने लगा और 16 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 8 अन्य लोगों अस्पताल में भर्ती हैं।