जापान और साउथ कोरिया में हीटवेव से हाहाकार
जापान और साउथ कोरिया में हाहाकार मचा हुआ है। दोनों ही देश समुद्री बॉर्डर शेयर करते हैं और फिलहाल भीषण गर्मी की यह स्थिति भी। दोनों देशों के कई हिस्सों में लोग इस समय हीटवेव से काफी परेशान चल रहे हैं। कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है और गर्मी लोगों पर कहर बरपा रही है।
एक हफ्ते में 15 लोगों की मौत
जापान और साउथ कोरिया में गर्मी का असर इतना ज़्यादा है कि पिछले एक हफ्ते में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 मौतें जापान में हुई हैं और 12 साउथ कोरिया में।
पाकिस्तान की जनता पर महंगाई की एक और मार, महंगा होगा पेट्रोल-डीज़ल
दोनों देशों में चेतावनी जारी गर्मी की वजह से दोनों देशों में मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी कर दी गई है। दोनों देशों के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ समय में जापान और साउथ कोरिया में गर्मी का असर कम नहीं होने वाला। ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है और जहाँ तक संभव हो सके धूप में बाहर निकलने से मना किया गया है। साथ ही गर्मी से बचने के उपाय करने की सलाह भी दी है।