4 जगह छापेमारी कर किया गिरफ्तार
कार्रवाई करने वाले SSP निहाल थल्दुवा ने कहा कि उन्हें इनपुट मिले थे कि ये भारतीय साइबर अपराधों में लिप्त हैं। (Indians Arrested in Sri Lanka) जिसके बाद इनकी लोकेशन ट्रेस कर के कोच्चिकडे में अधिकारियों ने 53 लोगों को पकड़ा और 31 लैपटॉप और 58 मोबाइल फोन जब्त किए। वहीं मदीवेला में चलाए गए इस ऑपरेशन में 13 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 8 लैपटॉप और 38 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि थलंगामा में 16 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी 8 लैपटॉप और 38 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
इस तरह लोगों को जाल में फंसाते
SSP ने बताया कि ये कार्रवाई के एक पीड़ित की शिकायत के बाद की गई। उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में सोशल मीडिया इंटरैक्शन के लिए नकद का वादा करने का लालच दिया गया था। इसके जैसे कई पीड़ितों को प्रारंभिक भुगतान के बाद जमा करने के लिए मजबूर किया गया था। इन आरोपियों में से बाप-बेटे की जोड़ी भी है।
इंटरनेशनल कनेक्शन भी
हैरान करने वाली बात ये है कि इन भारतीय आरोपियों का दुबई और अफगानिस्तान से भी कनेक्शन है। वहीं पीड़ितों में श्रीलंका के स्थानीय और विदेशी दोनों शामिल हैं। ये आरोपी वित्तीय धोखाधड़ी, अवैध सट्टेबाजी और जुए जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल थे।