scriptबच्चों को टिफिन में दें मैक्सिकन सैंडविच | Mexican Sandwich recipe | Patrika News
वर्ल्ड कुजिन

बच्चों को टिफिन में दें मैक्सिकन सैंडविच

बच्चों को टिफिन में टेस्टी व्यंजनों की चाह रहती है। उन्हें अगर टिफिन में कुछ टेस्टी मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है।

Mar 10, 2018 / 05:06 pm

अमनप्रीत कौर

sandwich

sandwich

बच्चों को टिफिन में टेस्टी व्यंजनों की चाह रहती है। उन्हें अगर टिफिन में कुछ टेस्टी मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है। इस बार उन्हें टिफिन में मैक्सिकन सैंडविच दें। यह बेहद टेस्टी रेसिपी है और बच्चों को जरूर पसंद आएगी। मैक्सिकन सैंडविच बहुत ही टेस्टी रेसिपी है और यह झटपट तैयार भी हो जाते हैं। अगर आप चाहें तो शाम के समय ही थोड़ी तैयारी करके सो सकते हैं, इससे सुबह इसे और भी कम समय में बच्चों के टिफिन के लिए तैयार किया जा सके। यहां पढ़ें टेस्टी मैक्सिकन सैंडविच बनाने की रेसिपी –
सामग्री –

२ स्लाइस ब्रेड
२ चम्मट बटर
१/४ बाउल बेक बीन्स
१/४ बाउल प्याज
४ चम्मच टमाटर
२ चम्मच पनीर
२ चम्मच स्प्रिंग ऑनियन
१ चम्मच रेड चिली सॉस
१ चम्मच टमेटो सॉस
२ चम्मच सालसा सॉस
नमक स्वादानुसार

विधि –
सबसे पहले ब्रेड पर बटर लगाएं। फिर मिक्सिंग बाउल में बेक्ड बीन्स में, प्याज, टमाटर, पनीर, स्प्रिंग ऑनियन, रेड चिली सॉस और टमेटो सॉस डालकर मिक्स करें। तैयार स्टफिंग को ब्रेड पर लगाकर, ऊपर से दूसरा ब्रेड रखे। दोनों ओर से बटर लगाकर तवे पर शैलो फ्राई करें। काट कर साल्सा सॉस के साथ सर्व करें। अगर आप चाहें तो शाम के समय ही थोड़ी तैयारी करके सो सकते हैं, इससे सुबह इसे और भी कम समय में बच्चों के टिफिन के लिए तैयार किया जा सके।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।

Hindi News / Recipes / World Cuisine / बच्चों को टिफिन में दें मैक्सिकन सैंडविच

ट्रेंडिंग वीडियो