तारीख – 02 . 03 . 2020 –
मेघा ने दिखाई प्रतिभा –
मध्यप्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट कोशियासको को फतह किया।
तारीख – 13 . 06 . 2020-
अनमोल नारंग ने बनाया रेकॉर्ड –
सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग यूनाइटेड स्टेट मिलिट्री एकेडमी से स्नातक की डिग्री पाने वाली पहली सिख महिला बन गई हैं।
तारीख – 17 . 07 . 2020 –
रोशनी बनी चेयरपर्सन –
भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बन गईं।
तारीख – 19. 09 . 2020 –
झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौडज़ी के जाखल गांव की प्रज्ञा शेखावत का अमरीकी एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ।
तकनीक के क्षेत्र में जो रखे कदम तो बनता गया कामयाबी का सिलसिला –
2015-
अद्वैत ठाकुर (12) ने तकनीकी कंपनी ‘एपेक्स इन्फोसिस इंडिया’ की स्थापना की। यंग आंत्रप्रनर अंडर 20-2017 लिस्ट (विकिया) में चौथे स्थान पर रहे।
2019 –
रतन टाटा और केविन मिटनिक से प्रेरित होकर प्रियांशु रत्नाकर (17) ने वेब व एप डवलपमेंट सर्विस स्टार्ट-अप ‘प्रोटोकॉल-एक्स’ शुरू किया।