टूरिस्ट गाइड बनकर संवारें कॅरियर की राह
आज टूरिज्म उद्योग के विस्तार से टूरिस्ट गाइड का काफी स्कोप बढ़ चुका है
आज दुनिया भर में टूरिज्म एक बहुत बड़ा उद्योग बन चुका है। यहां तक कि आज टूरिज्म उद्योग के विस्तार से टूरिस्ट गाइड का काफी स्कोप बढ़ चुका है। पर्यटन आज रेवेन्यू का भी महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है। किसी भी देश की सामाजिक, सांस्कृतिक परंपराओं से पर्यटकों को अवगत कराने में टूरिस्ट गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
आज टूरिस्ट गाइड एक आकर्षक कॅरियर विकल्प के तौर पर अपनी जगह बना चुका है। ये पर्यटकों को गाइड करने का काम करते हैं। ये भौगोलिक के साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक पर्यटन संबंधी जानकारी रखने के साथ ट्रेवल एजेंसी और बड़े-बड़े होटलों की भी जानकारी रखते हैं।
अवसरों की कमी नहीं
स्थानीय पर्यटन उद्योग, राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग, होटल इंडस्ट्री, टै्रवल ऐजेंसी, एविएशन, हॉस्पिटेलिटी आदि में टूरिस्ट गाइड के लिए काफी अवसर उपलब्ध हैं। आज टूरिज्म उद्योग के विस्तार से टूरिस्ट गाइड का काफी स्कोप बढ़ा है। आपने इससे संबंधित कोर्स किया है, तो आज इस फील्ड में आपके लिए संभावनाओं की कमी नहीं है।
कुछ खास गुण
पर्यटन के क्षेत्र में सफल व्यवसायी बनने के लिए मैनेजमेंट की जरूरत है। होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट, टैक्सी एसोसिएशन आदि तक आपकी आसानी से पहुंच होनी चाहिए। टूरिस्ट गाइड का काम पर्यटकों के साथ रहकर उसे नई जगह के बारे में अवगत कराना होता है।
योग्यता है जरूरी
देश के अलग-अलग संस्थान टूरिज्म ट्रैवल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स संचालित करते हैं, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म सबसे खास है। जिन्हें पास करने पर आपको सर्टिफाइड गाइड का लाइसेंस मिलता है।
प्रमुख संस्थान
इंदिरा गांधी ओपन यूनि., नई दिल्ली
जम्मू विश्वविद्यालय,जम्मू
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र
हिमाचल विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पुडुचेरी
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट, सीएसजेएमयू, कानपुर
Hindi News / Work & Life / टूरिस्ट गाइड बनकर संवारें कॅरियर की राह