scriptयहां देखें दुनिया के सबसे फालतू अविष्कार, जिन्हें न जाने क्या सोचकर बनाया गया | world most useless inventions which were surprised you see the pictures | Patrika News
अजब गजब

यहां देखें दुनिया के सबसे फालतू अविष्कार, जिन्हें न जाने क्या सोचकर बनाया गया

Useless Innovations : टेक्नोलॉजी की मदद से कई सारी चीजें बनाई जा चुकी हैं जिसने जिंदगी को और आसान बना दिया है। लेकिन आज हम आपको उन अजीबोगरीब चीजों के बारे में बताएंगे जिनका अविष्कार तो हुआ लेकिन बिना किसी मतलब के।

Jul 31, 2023 / 02:32 pm

Jyoti Singh

world_most_useless_inventions_which_were_surprised_you_see_the_pictures.jpg

आजकल के समय में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है जिससे कोई भी वो काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल होता था। यही टेक्नोलॉजी अब जिंदगी का एक हिस्सा बन गई है। जिसमें मोबाइल से लेकर कई जरूरी गैजेट का चीजें शामिल हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें न जाने क्या ही सोचकर बनाया गया है। मतलब यह कि आप भी इन चीजों को देखेंगे तो कहेंगे कि इसकी क्या जरूरत थी भई। आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे।

a.png


दूध का कपड़ा

क्या आपने कभी दूध से बने कपड़े देखे हैं? बेशक आपको सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसा सच कर दिखाया जर्मनी के एक डिजाइनर एनके डोमस्के ने जिन्होंने QMilch नाम का एक कपड़ा बनाया है। ये दूध प्रोटीन केसीन से बना है। डिजाइनर ने दूध से रेशे निकालने के लिए ईको फ्रेंडली इन्वायरनमेंट के तरीकों का इस्तेमाल किया। साल 2011 में उसने इस रेशे से बने कपड़े को पूरी दुनिया के सामने पेश किया।

b.png

 


सेल्फी टोस्टर

पिछले कुछ सालों में लोगों के अंदर सेल्फी का क्रेज काफी तेजी के साथ बढ़ा है। आज हम आपको इसी से जुड़े एक अटपटे आइटम के बारे में बताएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरमोंट नॉवेल्टी टोस्टर कॉर्पोरेशन ने एक ऐसा टोस्टर बनाया है जो ब्रेड पर आपकी फोटो बना सकता है। इसे सेल्फी टोस्टर का नाम दिया गया है। यह एक कस्टमाइज्ड टोस्टर है, जिसमें कंपनी आपकी तस्वीर को डिजाइन करती है। जब आप ब्रेड टोस्ट करेंगे तो आपकी तस्वीर ब्रेड पर आ जाएगी। साल 2014 में बनाए एक इस सेल्फी टोस्टर की कीमत 75 डॉलर है।

c.png


कुत्ते के लिए छाता

बारिश के समय में कुत्तों को घुमाने के लिए एक खास तरह के छाते का निर्माण साल 2017 में LesyPet कंपनी की तरफ से किया गया। ये एक ऐसे छाते हैं जो आसानी से कुत्ते के पट्टे पर फिट किए जा सकते हैं। यह प्रॉडक्ट एनिमस लवर्स के बीच खूब पसंद किया गया था।

d.png

 


ब्रीदेबल चॉकलेट

हॉवर्ड के बायोमेडिकल इंजीनियर डेविड एडवर्ड्स और उनके स्टूडेंट्स ने ब्रीदेबल चॉकलेट बनाई है। मतलब यह कि जब आपको चॉकलेट खाने का मन करे तो आपको इसे खान की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इस ब्रीदेबल चॉकलेट को सूंघकर स्वाद ले सकते हैं। एक बार में इसे सांस के साथ अंदर लेने पर आपके शरीर पर एक कैलोरी से भी कम का लोड पड़ेगा। इस ब्रीदेबल चॉकलेट में कुछ मिलिग्राम कोकोआ आपकी जीभ पर रखा जाएगा और इससे ही पूरी चॉकलेट का स्वाद ले पाएंगे।

e.png

 

दरवाजे वाला टेबल

जगह को बचाने के लिए टोबियास फ्रेंजेल और जर्मन कंपनी फिंकेलदेई ने एक दरवाजे को पिंग पोंग टेबल की तरह बनाया है। आप दरवाजे को नीचे की तरफ लाकर टेबल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर दोबारा ऊपर कर उसे दरवाजा बना सकते हैं। यह दीवार पर चिपके किसी डाइनिंग टेबल की तरह होगा. ऊपर हो तो पेंटिंग की तरह लगेगा और नीचे हो तो टेबल।

यह भी पढ़े – ये है दुनिया का सबसे लंबा पेड़, इसकी खासियत जान आप भी हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़े – मोटे होने के लिए यहां खून पी रहे लोग, सबसे ज्यादा मोटा इंसान माना जाता है हीरो

Hindi News / Ajab Gajab / यहां देखें दुनिया के सबसे फालतू अविष्कार, जिन्हें न जाने क्या सोचकर बनाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो