दूध का कपड़ा
क्या आपने कभी दूध से बने कपड़े देखे हैं? बेशक आपको सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसा सच कर दिखाया जर्मनी के एक डिजाइनर एनके डोमस्के ने जिन्होंने QMilch नाम का एक कपड़ा बनाया है। ये दूध प्रोटीन केसीन से बना है। डिजाइनर ने दूध से रेशे निकालने के लिए ईको फ्रेंडली इन्वायरनमेंट के तरीकों का इस्तेमाल किया। साल 2011 में उसने इस रेशे से बने कपड़े को पूरी दुनिया के सामने पेश किया।
सेल्फी टोस्टर
पिछले कुछ सालों में लोगों के अंदर सेल्फी का क्रेज काफी तेजी के साथ बढ़ा है। आज हम आपको इसी से जुड़े एक अटपटे आइटम के बारे में बताएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरमोंट नॉवेल्टी टोस्टर कॉर्पोरेशन ने एक ऐसा टोस्टर बनाया है जो ब्रेड पर आपकी फोटो बना सकता है। इसे सेल्फी टोस्टर का नाम दिया गया है। यह एक कस्टमाइज्ड टोस्टर है, जिसमें कंपनी आपकी तस्वीर को डिजाइन करती है। जब आप ब्रेड टोस्ट करेंगे तो आपकी तस्वीर ब्रेड पर आ जाएगी। साल 2014 में बनाए एक इस सेल्फी टोस्टर की कीमत 75 डॉलर है।
कुत्ते के लिए छाता
बारिश के समय में कुत्तों को घुमाने के लिए एक खास तरह के छाते का निर्माण साल 2017 में LesyPet कंपनी की तरफ से किया गया। ये एक ऐसे छाते हैं जो आसानी से कुत्ते के पट्टे पर फिट किए जा सकते हैं। यह प्रॉडक्ट एनिमस लवर्स के बीच खूब पसंद किया गया था।
ब्रीदेबल चॉकलेट
हॉवर्ड के बायोमेडिकल इंजीनियर डेविड एडवर्ड्स और उनके स्टूडेंट्स ने ब्रीदेबल चॉकलेट बनाई है। मतलब यह कि जब आपको चॉकलेट खाने का मन करे तो आपको इसे खान की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इस ब्रीदेबल चॉकलेट को सूंघकर स्वाद ले सकते हैं। एक बार में इसे सांस के साथ अंदर लेने पर आपके शरीर पर एक कैलोरी से भी कम का लोड पड़ेगा। इस ब्रीदेबल चॉकलेट में कुछ मिलिग्राम कोकोआ आपकी जीभ पर रखा जाएगा और इससे ही पूरी चॉकलेट का स्वाद ले पाएंगे।
दरवाजे वाला टेबल
जगह को बचाने के लिए टोबियास फ्रेंजेल और जर्मन कंपनी फिंकेलदेई ने एक दरवाजे को पिंग पोंग टेबल की तरह बनाया है। आप दरवाजे को नीचे की तरफ लाकर टेबल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर दोबारा ऊपर कर उसे दरवाजा बना सकते हैं। यह दीवार पर चिपके किसी डाइनिंग टेबल की तरह होगा. ऊपर हो तो पेंटिंग की तरह लगेगा और नीचे हो तो टेबल।
यह भी पढ़े – ये है दुनिया का सबसे लंबा पेड़, इसकी खासियत जान आप भी हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़े – मोटे होने के लिए यहां खून पी रहे लोग, सबसे ज्यादा मोटा इंसान माना जाता है हीरो