PHOTOS: 75 साल की महिला ने किया अनोखा काम, प्लास्टिक बैग से बनाई ड्रेस
तुषारा का जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता लगा कि भूखे रखे जाने के कारण उसका वज़न सिर्फ 20 किलो ही रह गया था और वह हड्डियों का ढाँचा बन गई थी। महिला को चावल और चीनी के पानी ही दिया जा रहा था। मौत के बाद महिला की ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसे पिछले काफी समय से भूखा रखा गया था साथ ही उसका पति और सास उसके साथ मारपीट भी करते थे। पुलिस ने आरोपी पति चंथूलाल (30) और सास गीता (55) को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। महिला के दोनों बच्चों में से बड़े की उम्र तीन साल और छोटे की उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है।
घटना केरल के कोल्लम जिले के ओयूर की है जिसके बारे में महिला के पड़ोसियों का कहना है कि महिला को मरने तक भूखा रखा जा रहा था और उसे केवल चावल और चीनी का घोल ही पीने को दिया जा रहा था। मृतक महिला की मां ने ससुराल वालों पर आरोप लगया है कि पति और सास उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। उसे मारते-पीटते थे और उनसे मिलने भी नहीं देते थे। उन्होने साल 2013 में वेल्डिंग का काम करने वाले चंथूलाल से अपनी बेटी तुषारा की शादी की थी और दहेज में उसे सोने के गहने और रूपए भी दिए थे साथ ही दो लाख रूपए और देने का वादा किया था। इन्ही पैसों के लालच में ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।