scriptपुलिस के पास बेहाल पहुंची लड़की ने कहा- हुआ रेप, Video में दिखी कुछ ऐसा करती हुई | Woman lies about her rape exposed after CCTV shows her shopping | Patrika News
अजब गजब

पुलिस के पास बेहाल पहुंची लड़की ने कहा- हुआ रेप, Video में दिखी कुछ ऐसा करती हुई

20 साल की युवती ने कुछ अज्ञात लोगों पर लगाया रेप का आरोप
2016 में हुई इस वारदात को लेकर अब हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
युवती ने डीएनए जांच में पुलिस की नहीं की मदद

Apr 05, 2019 / 02:48 pm

Priya Singh

Woman lies about her rape exposed after CCTV shows her shopping

पुलिस के पास बेहाल पहुंची लड़की ने कहा- हुआ रेप, Video में दिखी कुछ ऐसा करती हुई

नई दिल्ली। स्कॉटलैंड ( Scotland ) के एबरडीनशायर ( Aberdeenshire ) नाम की इस जगह पर 20 साल की एक युवती ने कुछ अज्ञात लोगों पर रेप का आरोप लगाया था। साल 2016 में इस युवती ने पुलिस में शिकायत की थी कि एक स्कूल के पास उसका रेप किया गया। लेकिन अब जो बात सामने आई है उससे पता चलता है कि युवती झूठ बोल रही थी। करीब तीन साल बाद पुलिस ने जांच में पाया है कि रेप के समय वह युवती किसी स्कूल के पास नहीं बल्कि एक सुपरमार्केट ( supermarket ) में शॉपिंग कर रही थी। झूठ सामने आने पर युवती ने यह बात कबूल कर ली कि वह झूठ बोल रही थी।

यह भी पढ़ें- माता सती के इस शक्तिपीठ की है खास मान्यता, पाकिस्तान में बने इस मंदिर को कहा जाता है ‘नानी का हज’

Woman lies about her rape exposed

पुलिस के सख्ती से पूछने पर अब जाकर युवती ने कोर्ट के सामने बताया कि उसका रेप नहीं हुआ था। इस बात की पुष्टि तब हुई जब सुपरमार्केट का सीसीटीवी cctv फुटेज खंघाला गया। एब्बी विल नाम की इस युवती ने पुलिस को बयान दिया था कि किसी ने उसके सिर पर पीछे से वार कर उसका यौन उत्पीड़न किया। एब्बी के इल्जाम लगाने के बाद लंबी जांच के बाद आखिरकार उसका झूठ सामने आ ही गया। बता दें कि एब्बी से डीएनए ( dna ) जांच के दौरान जब पुलिस ने उसके कपड़े मांगे तो उसने कपड़े देने से इंकार कर दिया था। उसके इंकार करने के बाद पुलिस को उसपर शक हुआ और जांच में सब सामने आ गया।

Hindi News / Ajab Gajab / पुलिस के पास बेहाल पहुंची लड़की ने कहा- हुआ रेप, Video में दिखी कुछ ऐसा करती हुई

ट्रेंडिंग वीडियो