यह भी पढ़ें- माता सती के इस शक्तिपीठ की है खास मान्यता, पाकिस्तान में बने इस मंदिर को कहा जाता है ‘नानी का हज’
पुलिस के सख्ती से पूछने पर अब जाकर युवती ने कोर्ट के सामने बताया कि उसका रेप नहीं हुआ था। इस बात की पुष्टि तब हुई जब सुपरमार्केट का सीसीटीवी cctv फुटेज खंघाला गया। एब्बी विल नाम की इस युवती ने पुलिस को बयान दिया था कि किसी ने उसके सिर पर पीछे से वार कर उसका यौन उत्पीड़न किया। एब्बी के इल्जाम लगाने के बाद लंबी जांच के बाद आखिरकार उसका झूठ सामने आ ही गया। बता दें कि एब्बी से डीएनए ( dna ) जांच के दौरान जब पुलिस ने उसके कपड़े मांगे तो उसने कपड़े देने से इंकार कर दिया था। उसके इंकार करने के बाद पुलिस को उसपर शक हुआ और जांच में सब सामने आ गया।