script4 बार गर्भपात के दर्द से जूझ रही थी महिला, गायों की वजह से मिला दोबारा मां बनने का सुख | Woman got relief from miscarriage after seeing cows's farming program | Patrika News
अजब गजब

4 बार गर्भपात के दर्द से जूझ रही थी महिला, गायों की वजह से मिला दोबारा मां बनने का सुख

लगातार 4 बार गर्भपात हो जाने से काफी परेशान थी महिला
कमजोरी और बीमारी की वजह से होता था मिसकैरेज

Mar 01, 2019 / 12:05 pm

Arijita Sen

Lorry Jonas

4 बार गर्भपात के दर्द से जूझ रही थी महिला, गायों की वजह से मिला दोबारा मां बनने का सुख

नई दिल्ली। किसी भी औरत के लिए मां बनने से बढ़कर खुशी कुछ और नहीं होता है। एक मां नौ महीने तक अपने बच्चे को गर्भ में सहेजकर रखती है ऐसे में अगर किसी वजह से गर्भपात हो जाता है तो उस दुख को सह पाना वाकई में मुश्किल होता है। एक ऐसी ही महिला का जिक्र आज हम आपके सामने करने जा रहे हैं जिसके साथ चार बार ऐसा हो चुका है। इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए उस औरत ने कुछ ऐसा किया जो कि वाकई में काफी नायाब था।

Lorry Jonas

नॉर्थ वेल्स के कॉन्वी टाउन में रहने वाली इस महिला का नाम लॉरी जोन्स है। साल 2011 में लॉरी ने एक लड़के को जन्म दिया। इसके बाद से ही उसे दोबारा प्रेग्नेंट होने में दिक्कत आने लगी। बेटे के जन्म के बाद जब कभी वह गर्भवती हुई तब ही उसके साथ कुछ न कुछ अजीब हो जाता था। या तो वह बीमार पड़ जाती थी या खुद को कमजोर महसूस करने लगती थी। इन सभी कारणों के चलते उसका गर्भपात हो जाता था।

Lorry Jonas

मायूस लॉरी ने इसका ट्रीटमेंट भी करवाया, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच लॉरी अपने घर पर बैठकर टीवी देख रही थी। उस वक्त चैनल पर गायों की फार्मिंग पर एक प्रोग्राम चल रहा था। उसमें गायों की प्रेग्नेंसी और डिलिवरी से संबंधित कई बातें बताई जा रही थी।

cows

कार्यक्रम में दो मेहमान आपस में बैठकर इस विषय पर चर्चा कर रहे थे। वे कह रहे थे कि स्वस्थ बच्चे के लिए गायों में आयोडीन और थायोरॉक्सिन का होना बहुत अहम है। गायों के शरीर में इसकी कमी के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह बात लॉरी के दिमाग में जाकर बैठ गई। इस बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उसने इंटरनेट पर रिसर्च करना शुरू कर दिया।

Lorry Jonas

लॉरी ने एक थॉयराइड विशेषज्ञ को दिखाया और साथ ही खाने में आयोडीन वाले नमक का इस्तेमाल करने लगी। गर्भधारण करने के बाद लॉरी को हर दो हफ्ते में थॉयरॉक्सिन भी दी गई। साल 2015 में उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। गायों पर आधारित एक कार्यक्रम की वजह से लॉरी इस दुख से उबर पाई। अब लॉरी इस बात का प्रसार करना चाहती है ताकि जो महिलाएं मिसकैरेज की समस्या से परेशान है उन्हें इस जानकारी से मदद मिलें और उनका भी सपना पूरा हो।

Hindi News / Ajab Gajab / 4 बार गर्भपात के दर्द से जूझ रही थी महिला, गायों की वजह से मिला दोबारा मां बनने का सुख

ट्रेंडिंग वीडियो