फ्रांसिने के मुताबिक, ’12 साल की उम्र में कोको ने अपने जन्मदिन पर एक बिल्ली तोहफे में मांगी थी।” फ्रांसिने ने उसे एक बिल्ली का खिलौना लाकर दिया तो वह नाराज़ हो गई। उसने इशारों में बताया कि उसे एक असली बिल्ली ही चाहिए। उसकी फरमाइश को देखते हुए फ्रांसिने ने उसे एक बिल्ली गिफ्ट की जिसका नाम ऑल बॉल रखा गया। इसके बाद कोको ने कई बिल्लियां पालीं जिनका वह एकदम मां की तरह ख्याल रखती थी। कोको का इंसानों से संपर्क करने की वजह से वैज्ञानिकों को उसमें खासी दिलचस्पी रहती थी। वह 90 में से 70 IQ टेस्ट में पास हुई। उसका दिमाग बिल्कुल एक इंसानी बच्चे जितना तेज था। इतना ही नहीं एक बार कोको ने अपनी ट्रेनर से झूठ भी बोला। बड़े-बड़े फिल्म स्टार कोको के फैन रह चुके हैं जिनमें लियोनार्डो डिकैप्रियो Leonardo DiCaprio भी शामिल हैं। कोको रॉबिन विलियम्स Robin Williams की बहुत बड़ी फैन थी।
2014 में कोको ने जब उनके निधन की खबर सुनी तो वह कुछ घंटों के लिए मौन रह गई उसे उनके जाने का बहुत दुख हुआ। मां बनने की चाह रखने वाली कोको की यह इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाई। 46 वर्षीय कोको 19 जून 2018 को दुनिया छोड़कर चली गई। वह रात में सोई और फिर कभी नहीं उठी। फ्रांसिने कहती हैं “कोको हमेशा मेरी सबसे अच्छी दोस्त रहेगी।”