फिलीपींस के एक जोड़े ने सोचा कि उनकी शादी हमेशा याद रखी जाए लेकिन उनके साथ जो हुआ उससे यह शादी ख़बरों में आ गई। बता दें कि, इस शादी में केटरर ने रिसेप्शन में वनीला केक की जगह थर्माकोल का केक भेज दिया। इस केक के ऊपरी हिस्से में ब्रेड लगी थी, लेकिन उसके बाद की परत में थर्माकोल था। बाहर से बिलकुल असली लगने वाले इस केक को काटने पर पता चला कि वह थर्माकोल से बना हुआ था। केक काटने का इंतज़ार कर रहे मेहमानों के भी होश उड़ गए। सिर्फ यही नहीं था जो इस शादी में अजीब था बल्कि वेडिंग प्लानर ने शादी में आए मेहमानों के लिए खाने का भी कोई इंतज़ाम नहीं किया था। रिसेप्शन में आए मेहमान जब बिना खाना खाए ही भूखे लौटने लगे तो कपल ने जल्दबाजी में पास के रेस्टोरेंट से मेहमानों के लिए खाना मंगवाया। शादी बर्बाद करने के लिए कपल ने वेडिंग प्लानर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद वेडिंग प्लानर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है कि वेडिंग प्लानर ने इस जोड़े के साथ ऐसी हरकत क्यों की।