चोंच से तोड़कर डालता है चाय में
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तोते को एक महिला बिस्कुट खाने के लिए देती है। तोता इसको अपनी चोंच से तोड़कर पास में एक बड़े से कटोरे में रखी चाय में डालता है। लेकिन चाय गर्म होने के कारण तोता थोड़ी देर रूकता है और उसे खाता है। इस वीडियो में महिला बोली ही है कि इस तोते को चाय में बिस्कुट डुबोकर खाना बहुत पसंद है।
लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो
इस वीडियो को डॉक्टर अब्दुल कायुम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कायुम पेशे से आईएफएस हैं। वीडियो में तोता बहुत ही क्यूट लग रहा है। इसको देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,’इस तोते को चाय बिस्कुट खाना कुछ लोगों को अच्छा लगे, लेकिन क्या ऐसा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘तोतों की ये प्रजाति वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के अंदर लिस्टेड है। इनको इस तरह से खिलाना, बेचना, नहलाना पूरी तरह से वर्जित है।’ इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।