इस गांव में दबा है 680 टन सोना, लेकिन गांव वालों ने नहीं दी खनन की मंजूरी
ब्रिटेन का ये शख्स जो पिछले 19 सालों से अपनी ही यूरीन लगातार पी रहा है उसका दावा है कि इसकी वजह से वो बीमारियों से बचा हुआ है उसे आजतक कोई बीमारी नहीं हुई यहां तक सर्दी-जुकाम जैसी आम बीमारी भी उसे कभी नहीं हुई। इस शख्स का नाम Sam Cohen है जो एक योगा टीचर है। Sam ने दावा किया है कि इससे उसकी शारीरिक क्षमता मजबूत हुई है। चलिए यहां तक तो बात हुई यूरीन पीने की अब Sam को लेकर एक और चौंकाने वाली बात है कि वो अपनी नाक से अपना यूरीन पीता है। Sam कहता है कि पहली बार ऐसा करने पर आपको लगेगा कि आप डूबते जा रहे हैं लेकिन फिर धीरे-धीरे इसकी आदत हो जाती है।