अजब गजब

जुबान पर सरस्वती मां के बैठने का चल गया है पता, कोई भी बात कहेंगे तो हो जाएगी पूरी

व्यक्ति के द्वारा पूरे दिन में एक समय पर कही गई कोई बात सच हो जाती हैं। इसे गोल्डन मिनट के नाम से जाना जाता है जब किसी के द्वारा कही गई बात सच हो जाती है।

Jul 06, 2018 / 01:28 pm

Arijita Sen

​जुबान पर सरस्वती मां के बैठने का चल गया है पता, कोई भी बात कहेंगे तो हो जाएगी पूरी

नई दिल्ली। आपने कई बार लोगों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि हमेशा शुभ-शुभ बोलना चाहिए क्या पता कब कौन सी बात सच हो जाए। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी कही हुई बात सच हो जाती है। ऐसे लोगों को की जुबान काली मानी जाती है।

अब इसके पीछे की सच्चाई क्या है? क्यों व्यक्ति के द्वारा पूरे दिन में एक समय पर कही गई कोई बात सच हो जाती हैं। इसे गोल्डन मिनट के नाम से जाना जाता है जब किसी के द्वारा कही गई बात सच हो जाती है। आज हम आपको इसी गोल्डन मिनट से संबंधित कुछ बात बताने जा रहे हैं।

 

सबसे पहले गोल्डन मिनट को कैलकुलेट करने के लिए महीने और दिन को ध्यान में रखना होगा। जैसे कि मान लीजिए अभी अगस्त का महीना चल रहा है और आज डेट है 12 तो इस हिसाब से गोल्डन मिनट होगा 12:08 am या pm। यानि कि आज की तारिख है और साल का 8वां महीना अगस्त।

ये भी पढ़ें: अनोखी झील! जहां से चांद और सूरज के एक साथ होते हैं दीदार, देखने वाले के मुंह से निकलता है ‘WOW’

जैसे कि अभी जुलाई का महीना चल रहा है और दिनांक है 6, तो इस हिसाब से आज का गोल्डन मिनट हुआ 06:07 am या pm।

 

golden minute

इसमें हमेशा इस बात को ध्यान रखें कि 25 से 31 तारीख के बीच ऐसा नहीं होता है। इन तारीख पर हम इसका उल्टा काउंट करेंगे। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आप 29 सितम्बर का गोल्डन मिनट जानना चाहते हैं, तो आपको इसका उल्टा करना होगा।


ये भी पढ़ें: बनारस के मणिकर्णिका घाट पर सदियों से किया जा रहा यह काम, लोगों को नहीं लगता कोई डर

अब तक हम डेट को पहले और महीने को बाद में गिन रहे थे, लेकिन अब हम महीने को पहले और डेट को बाद में कर देंगे, तो 29 सितम्बर का गोल्डन मिनट हुआ 09:29 am या pm।
बिल्कुल इसी तरह से आप हर दिन और महीने को कैलकुलेट कर गोल्डन मिनट का पता लगा सकते हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / जुबान पर सरस्वती मां के बैठने का चल गया है पता, कोई भी बात कहेंगे तो हो जाएगी पूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.