अब इसके पीछे की सच्चाई क्या है? क्यों व्यक्ति के द्वारा पूरे दिन में एक समय पर कही गई कोई बात सच हो जाती हैं। इसे गोल्डन मिनट के नाम से जाना जाता है जब किसी के द्वारा कही गई बात सच हो जाती है। आज हम आपको इसी गोल्डन मिनट से संबंधित कुछ बात बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले गोल्डन मिनट को कैलकुलेट करने के लिए महीने और दिन को ध्यान में रखना होगा। जैसे कि मान लीजिए अभी अगस्त का महीना चल रहा है और आज डेट है 12 तो इस हिसाब से गोल्डन मिनट होगा 12:08 am या pm। यानि कि आज की तारिख है और साल का 8वां महीना अगस्त।
ये भी पढ़ें: अनोखी झील! जहां से चांद और सूरज के एक साथ होते हैं दीदार, देखने वाले के मुंह से निकलता है ‘WOW’
जैसे कि अभी जुलाई का महीना चल रहा है और दिनांक है 6, तो इस हिसाब से आज का गोल्डन मिनट हुआ 06:07 am या pm।
इसमें हमेशा इस बात को ध्यान रखें कि 25 से 31 तारीख के बीच ऐसा नहीं होता है। इन तारीख पर हम इसका उल्टा काउंट करेंगे। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आप 29 सितम्बर का गोल्डन मिनट जानना चाहते हैं, तो आपको इसका उल्टा करना होगा।
ये भी पढ़ें: बनारस के मणिकर्णिका घाट पर सदियों से किया जा रहा यह काम, लोगों को नहीं लगता कोई डर
अब तक हम डेट को पहले और महीने को बाद में गिन रहे थे, लेकिन अब हम महीने को पहले और डेट को बाद में कर देंगे, तो 29 सितम्बर का गोल्डन मिनट हुआ 09:29 am या pm।
बिल्कुल इसी तरह से आप हर दिन और महीने को कैलकुलेट कर गोल्डन मिनट का पता लगा सकते हैं।