छोटे दोस्त के लिए तीन साल से ये काम कर रहा था लड़का, लोगों को पता चला तो हो रही हैं तारीफें
दरअसल, मेरी लोलिस Marie Lollis ने तलाक के बाद काफी मजे किए। लोलिस ने अपने तलाक को सेलिब्रेट किया और डिवोर्स फोटशूट photo shoot भी करवाया। साथ ही उन्होंने अपनी शादी के फोटो जला दिए। यही नहीं उन्होंने तलाक के पेपरों के साथ भी फोटो खिचवाई। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोलिस के इस फोटोशूट की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share कर रहे हैं। वहीं लोलिस ने खुद ट्ववीट tweet करते हुए लिखा कि उनको अंदाजा नहीं था कि उनका ये तलाक वाला फोटोशूट इतना वायरल Viral हो जाएगा।