सिर से पैर तक टैटू
एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेस न्यूट्रल की जो एक पेशे से टैटू आर्टिस्ट है। इसको टैटू इतना लगाव है कि अपने पूरे शरीर पर गुदवा रखे है। कई बार टैटू बनवाना अपने लिए घातक हो सकता है। क्योंकि इनफैक्शन हो जाने पर इंसान की जान भी सकती है। इस लड़की ने खुद को अलग दिखाने के लिए सिर से लेकर पैरों तक कई प्रकार टैटू डिजाइन करवा रखे है। इतने ज्यादा टैटू गुदवाने के चलते कई बार उनको घर की नाराजगी सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े :— अनोखी किट, डीजल ऑटो रिक्शा को बदल देगी इलेक्ट्रिक में, 2 मिनट में फुल चार्ज
ऑपरेशन कर नाभि को हटवाया
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लड़की ने अपनी नाभि को ऑपरेशन से खत्म करवा दिया। इतना ही नहीं अपने कान नुकीले करवा लिए और आंखों की पुतलियों का रंग नीला करवा लिया। बताया जा रहा है कि 21 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने जीभ को रॉकर मैरिलिन मैनसन के प्रभावित होकर दो हिस्सों में कटवा लिया। इस घाव को भरने में हफ्तेभर का समय लगा था। ग्रेस का कहना है कि वह चाहती है दुनिया उसको भीड़ में से पहचाने। इसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार है।