यह भी पढ़े – भारत की इन सड़कों पर चलना मतलब जिंदगी को दांव पर लगाना, जानें से पहले सौ बार सोचें!
अब तक जंगल से 105 से ज्यादा मिले शव
बता दें कि ये जंगल माउंट फूजी के नॉर्थवेस्ट में स्थित है। यह 35 स्क्वायर किलोमीटर के बड़े एरिया में फैला हुआ है। जंगल इतना ज्यादा घना है कि इसे ‘पेड़ों का सागर’ भी कहते हैं। इस घने जंगल में अगर एक बार खो गए तो यहां से निकलकर आना लगभग नामुमकिन है। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, इस जंगल में साल 2003 के बाद से 105 से ज्यादा लोगों की लाशें मिल चुकी हैं। इसमें से ज्यादातर लाशें बुरी-तरह सड़ चुकी थीं, जबकि कुछ को जंगली जानवरों ने अपना निवाला बना लिया था।
यह भी पढ़े – धरती की चमत्कारी जगहें, यहां पहुंचते ही चुंबक की तरह चिपक जाता है इंसान