अजब गजब

हरियाणा के कुछ गांव जिनका नाम लेने में यहां के लोगों को आती है शर्म, पड़ रहा है उनके जीवन पर बुरा असर

हरियाणा के कुछ गांव ऐसे जिनके नाम हैं अटपटे
पहले हुई गलती को लोग सुधारने की कर रहे हैं मांग
यहां के लोगों के जीवन पर पड़ रहा है नकारात्मक असर

May 10, 2019 / 10:03 am

Priya Singh

हरियाणा के कुछ गांव जिनका नाम लेने में यहां के लोगों को आती है शर्म, पड़ रहा है उनके जीवन पर बुरा असर

नई दिल्ली। बड़े बुजुर्ग कहते हैं किसी भी व्यक्ति पर उसके नाम का बहुत असर पड़ता है। हमारे नाम से ही हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है। हरियाणा ( Haryana ) के कुछ गांव के नाम ऐसे हैं लोग जिनका नाम भी लेना नहीं चाहते। यहां के लोगों का कहना है कि अगर हमसे हमारे गांव का नाम कोई पूछता है तो हम उसे बताने में हिचकिचाते हैं। हरियाणा के यह गांव कुछ इस प्रकार हैं किन्नर, कुत्ताबाद, चोरपुर, कुतियांवाली, कुतियाखेड़ी, लुला अहीर और दुर्जनपुर। यहां के रहने वालों का मानना है कि उनके गांव का नाम उनकी भावना से मेल नहीं खाता है। ग्रामीणों की मानें तो यह उनके लिए शर्मनाक है। उनकी मांग है कि दुर्जनपुर (जहां खराब लोग रहते हैं) का नाम बदलकर सज्जनपुर (जहां अच्छे लोग रहते हैं) कर देना चाहिए।

यहां के वासियों का कहना है गांव के नाम इस तरह अटपटे होने की वजह से उनके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है। अब नाम चोरपुर ही ले लीजिए यहां के ग्रामीण जब अपने गांव का नाम किसी को बताते हैं तो उन्हें शर्म आती है। लोग यह कहकर उनका मज़ाक उड़ाते हैं कि इस गांव में चोर रहते हैं। यहां के लोगों की मांग है कि इस गांव का नाम ‘साधुपुर’ रख देना चाहिए। हरियाणा के सिरसा जिले के ‘कुत्ताबाद’ गांव के रहने वाले ग्रामीण करीब एक दशक से मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना प्रतिनिधि भेज रहे हैं। लेकिन नामों का बदलना इतना आसान काम नहीं है, यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी से लेकर केंद्र सरकार तक की मंजूरी शामिल है।

गौरतलब है कि कुत्ता शब्द अक्सर गाली के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि पहले कुत्ताबाद गांव को ढाणी कहा जाता था। लेकिन यहां के कुत्ते, लोगों को काट लेते थे इसलिए सभी ने इसका नाम कुत्ताबाद रख दिया। यहां के लोगों की मांग है कि उसका नाम कुत्ताबाद से बदलकर ‘प्रेम नगर’ कर देना चाहिए। गांव ‘कुतियांवाली’ नाम रखने के पीछे भी कुछ ऐसी ही कहानी है। पहले शहजादपुर नाम के इस गांव में आजादी से पहले एक अंग्रेज अधिकारी आया था और उसे किसी कुतिया ने काट लिया। तब उसने गुस्से में आकर इस गांव का नाम बदलकर कुतियांवाली रख दिया।

Hindi News / Ajab Gajab / हरियाणा के कुछ गांव जिनका नाम लेने में यहां के लोगों को आती है शर्म, पड़ रहा है उनके जीवन पर बुरा असर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.