नहीं तो टूट जाती है शादी
एक रिपोर्ट के अनुसार, एमपी के गौरिया समुदाय के लोग अपने दामाद को अनोखा दहेज देते है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दहेज में 21 जहरीले सांप देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस समुदाय में यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है। मान्यता है कि अगर कोई शख्स अपनी बेटी को शादी में सांप नहीं देता तो उसकी बेटी की शादी जल्दी ही टूट जाती है।
यह भी पढ़े :— देश का एक मात्र किला : घूमने जा रहे है तो यहां से लौटकर नहीं आ पाएंगे आप
दामाद को तोहफे में देते है जहरीले सांप
स्थानीय लोगों के अनुसार, बेटी की शादी तय होते ही पिता अपने दामाद को तोहफा देने के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि गेंहुअन जैसे जहरीले सांप को पकड़ा जाता है। सबसे खास बात यहां के बच्चों को भी उन जहरीले सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता। वे आराम से सांप के साथ खेलते नजर आते हैं।
यह भी पढ़े :— सांप से भी ज्यादा जहरीले होते है ये खूबसूरत पौधे, छूने से जा सकती है किसी की जान
सांप से चलता घर का गुजारा
गौरिया समुदाय के लोगों को पेशा ही सांप पकड़ना होता है। वे लोगों को सांप दिखाकर पैसे कमाते है। लड़की के पिता अपने होने वाले दामाद को दहेज में सांप के रूप में देते है। ताकि वे इन सांपों के लिए कमाई कर अपने परिवार को पेट भर सके। ऐसा का जाता है कि अगर गलती से सांप इनके पिटारे में मर जाता है तो पूरे समुदाय के लोगों को भोजन करना पड़ता है। इतना ही नहीं पूरे परिवार के लोगों को मुंडन भी करवाना पड़ता है।