इन होटल ( Hotels ) के बिल देखकर लोग इतने भड़के गए कि दुनियाभर में ऐसी खबरों को प्रमुखता से जगह दी गई। ऐसा ही एक वाकया चीन के शंघाई ( Shanghai ) शहर में भी देखने को मिला था। दरअसल हुअा कुछ यूं कि 8 लोग एक साथ डिनर करने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे।
एक शख्स को पॉपकॉर्न खाना पड़ा भारी, ओपन हार्ट सर्जरी के बाद बची जान
लेकिन यहां रेस्टोरेंट में इन आठ लोगों के साथ जो घटना घटी उसके बारे में सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे। रेस्टोरेंट पहुंचे इन लोगों को डिनर ( Dinner ) के लिए 418,245 युआन यानी 44 लाख 26 हजार रुपये से भी ज्यादा का बिल थमा दिया गया।
इसके बाद यह मामला जा पहुंचा सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया तक, जहां लोगों ने रेस्टोरेंट की जमकर क्लास लगाई। इस अजीबोगरीब मसले पर रेस्टोरेंट के शेफ सन झाओगुओ ने बताया कि यह डिनर दुबई से आए ग्राहक और उनके दोस्तों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया था।
इस डिनर को बनाने के लिए रेस्टोरेंट ने लगभग 2000 साल पुराने सॉल्ट प्लेट का इस्तेमाल किया था। जो कि काफी महंगा होता है। इस डिनर के बिल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब धडल्ले से साझा किया जा रहा है।
हालांकि चीन सरकार के नियमों के अनुसार इतना महंगा डिनर यहां के नियमों का उल्लंघन है। इसलिए इस मामले में जांच दल के कुछ अधिकारी ने दखल दिया। जिसके बाद घंटों की जांच अधिकारियों ने इस मसले में शामिल लोगों से बात कर छानबीन शुरू की।
जिसमें मालूम हुआ कि रेस्टोरेंट के ग्राहकों को दिए गए इस बिल में कुल 20 फूड आइटम्स शामिल हैं। अगर किसी भी शख्स को केवल 20 अलग तरह की डिश के लिए 44 लाख रुपए का बिल चुकाना पड़े तो कोई भी हैरान हो ही जाएगा। यह वाकया शंघाई के मैगी रेस्टोरेंट का है।
जब यह मामला शुरूआत में संज्ञान में आया तब होटल के कर्मचारियों ने इस बिल को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए कहा कि ये फोटोशॉप वाला बिल है। लेकिन इस रेस्टोरेंट के मालिक और यहां चीफ शेफ ने माना कि यह बिल असली है।