scriptयहां कब्र के बीच में घर बनाकर रहते हैं लोग, वजह बेहद चौंकाने वाली | people live in the middle of the grave | Patrika News
अजब गजब

यहां कब्र के बीच में घर बनाकर रहते हैं लोग, वजह बेहद चौंकाने वाली

कब्रों के बीच में रहते हैं लोग
सपरिवार रहते हैं यहां लोग
घरों में हर सुविधा है यहां

Apr 01, 2019 / 12:18 pm

Priya Singh

grave

यहां कब्र के बीच में घर बनाकर रहते हैं लोग, वजह बेहद चौंकाने वाली

नई दिल्ली: इंसान की जब मृत्यु ( death ) हो जाती है तो उस व्यक्ति का उसके धर्म के हिसाब से क्रिया कर्म किया जाता है। किसी धर्म ( Religion ) में जलाने का प्रवाधान है तो कहीं दफनाने का। वहीं अगर हम आपसे कहें कि किसी मरे हुए को दफनाने के बाद लोग उसी कब्र ( grave ) के पास रहते हैं वो भी अपने पूरे परिवार के साथ तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ऐसा सच में होता है।
इस लड़की ने iPhone का क़र्ज़ चुकाने के लिए बेचा शरीर का ये अंग, पहले करवाया ऑपरेशन और फिर

दरअसल, ऐसा होता है मिश्र ( Misr ) में, यहां के एक शहर में लोग मरे हुए इंसान की कब्र को इस तरह से बनवाते हैं कि उनकी देखभाल करने के लिए वो और उनका परिवार वहां रह सके। ये लोग यहां घर बनवाते हैं जो कि देखने में आम घरों की तरह ही होते हैं। इस शहर का नाम एल-अराफा है और इसे मुर्दों का शहर भी कहा जाता है। यहां कब्रों को कमरों की शक्ल दी जाती है। घरों में दरवाजे, छतों पर पानी की टंकी समेत कई और चीजें होती हैं।
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फल, कीमत जान रह जाएंगे दंग

कब्रों को सजाया जाता है। वहीं यहां जो लोग कब्रों की रखवाली करते हैं उससे उन्हें 8 हजार रुपये की आमदनी भी हो जाती है। यहां लोग रहते हैं और अपना जीवन यापन भी करते हैं, लेकिन कब्रों के बीच में रहना इतना आसान नहीं है जितना सोचने में लगता है। लेकिन फिर भी ये लोग यहां बड़े ही मजे से रहते हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / यहां कब्र के बीच में घर बनाकर रहते हैं लोग, वजह बेहद चौंकाने वाली

ट्रेंडिंग वीडियो