ये कपल एक बीच पर बड़े प्यार से एक दूसरे को गले लगाए हुए है ओर तस्वीर भी साफ है परंतु सवाल पैरों से जुड़ा है। इस फोटो में महिला और पुरुष ने कोई ट्रिक इस्तेमाल नहीं की है। ये एक साधारण सी तस्वीर है तो फिर पैरों को लेकर कैसी उलझन?
दरअसल, इस तस्वीर में कपल के पैर उल्टे दिखाई दे रहे हैं। पहले तो लोगों ने इन्हें भूत कहा परंतु जब फोटो को ध्यान से देखा गया तो पता चला कि यहाँ कपड़े पहनने में कपल ने ट्रिक अपनाई है। पुरुष ने सफेद टी-शर्ट के साथ काली काप्री पहनी है और उसी कैप्री में सफेद कपड़ा मिलवाकर महिला के साथ सफेद कपड़ों के साथ ऐसे खड़ा है कि फोटो ही अजीब दिखाई दे रही। इस कारण ये पता करना कठिन हो गया है कि कौन से पैर किसके हैं।
इस फोटो को लेकर एक यूजर ने दावा किया कि पुरुष के शॉर्ट्स में दो रंग हैं, बीच में सफेद और बाहर की तरफ काला। महिला ने एक काले रंग की ड्रेस फनी है जिससे भ्रम होता है कि शॉर्ट्स का काला हिस्सा सफेद हिस्से से ऊपर जा रहा है लेकिन ये केवल महिला की ड्रेस है जो ऐसी दिखाई दे रही।
यह भी पढ़े –
अजब रेलवे स्टेशनों के गजब नाम, सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी