नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 400 किलोमीटर दूर मोरांग ज़िले के रहने वाले योग्य बहादुर कटुवाल अपनी जीभ से माथे को छू सकते हैं। योग्य बहादुर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि जीभ से माथे को छूने वाला वह दुनिया का पहला और इकलौता शख्स है। योग्य बहादुर पेशे से एक बस के ड्राइवर हैं, जो बस चलाकर अपना गुज़र-बसर करते हैं। योग्य चाहते हैं कि उनका ये कारनामा गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो। योग्य नेपाल के मोरांग ज़िले के उर्लाबारी में रहते हैं। योग्य इस बात का दावा करते हैं कि उनकी जीभ दुनिया भर के लोगों से सबसे बड़ी जीभ है। यही वजह है कि वे अपनी जीभ को नाक के साथ-साथ माथे तक भी ले जा सकते हैं।
35 साल के योग्य द्वारा किए जाने वाले इस कारनामे से बच्चे उनसे डरते हैं, और पास भी नहीं आते हैं। इसकी वजह ये है कि ऐसा करते वक्त उनका चेहका काफी डरावना दिखने लगता है। हालांकि वे अपने इसी कारनामे की वजह से स्थानीय स्टार भी बन गए हैं। योग्य बताते हैं कि आस-पास के बड़े-बुज़ुर्ग भी उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं। इतना ही नहीं योग्य को कई बार ऐसे भी हालातों से गुज़रना पड़ता है कि लोग उन्हें देखते ही अपना मुंह फेर लेते हैं।