मैरी कॉम ने गाया लता जी का ये गाना हर कोई रह गया हैरान, वीडियो हो गया वायरल
कांदीवली ईस्ट कि निसर्ग हैवेन को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली नेहा दतवानी ( Neha Datwani ) नाम की महिला को आवारा कुत्तों ( stray dogs ) को खिलाने और पालने का शौक है। इसके लिए सोसाइटी ( society ) ने उन पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल मई में ये फैसला लिया गया था, ताकि सोसाइटी में आवारा कुत्तों से होने वाली बीमारी और खतरों पर रोक लगाई जा सके। नेहा के मुताबिक, कुत्तों को खिलाने को लेकर सोसाइटी की तरफ से उन पर 3.6 लाख रुपये का बकाया है। उन पर इसके अलावा जुर्माने पर 21 फीसदी का ब्याज ( interest ) भी लगाया गया है।
2 साल की मासूम के साथ इस कलयुगी पिता ने किया ये घिनौना काम, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप
नेहा को ये जुर्माना फरवरी महीने के मेंटेनेंस बिल के साथ जोड़कर मिला था। नेहा ने मेंटेनेंस बिल तो भर दिया था, लेकिन उन्होंने जुर्माने की राशि भरने से साफ इंकार कर दिया था। नेहा का कहना है कि वो कानूनी रुप से सही हैं, जिसके चलते वो ये जुर्माना नहीं भरेंगी। वहीं इस मामले पर सोसाइटी के चेरमैन मितेश वोरा का कहना है कि यहां 194 फ्लैट्स और लगभग 228 घर हैं। कुत्तों को लेकर कई लोगों ने उनसे शिकायत की थी कि कुत्ते सोसाइटी परिसर में गंदगी फैलाते हैं और लोगों पर हमला भी करते हैं। इसी के चलते ये निमय बनाया गया था। इसी सोसाइटी में रहने वाले कतर शाह पर भी सोसाइटी की तरफ से जुर्माना लगाया गया था।