scriptसीने में बम छुपाए बैठी है ये झील, हल्का सा झटका और जा सकती है लाखों लोगों की जान | mysterious and dangerous Lake Kivu | Patrika News
अजब गजब

सीने में बम छुपाए बैठी है ये झील, हल्का सा झटका और जा सकती है लाखों लोगों की जान

इस धरती पर बहुत से ऐसे स्थान हैं जो इंसानों के लिए खतरनाक करार दिए गए हैं। ऐसी जगहों पर इंसानों का जीवन हमेशा खतरे में रहता है।

Jun 19, 2018 / 01:53 pm

Priya Singh

mysterious and dangerous Lake Kivu

सीने में बम छुपाए बैठी है ये झील, हल्का सा झटका और जा सकती है लाखों लोगों की जान

नई दिल्ली। अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा वाले जुनूनी लोगों को रोमांचक स्‍थानों की यात्रा पर जाकर वहां का अनुभव लेना पसंद होता है। लेकिन रोमांच के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डालना उचित नहीं। मगर कुछ लोग जानबूझकर मौत के मुंह में कूदने से भी नहीं कतराते। हमारी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह हैं जो अपने आप में काफी अजीबो-गरीब और रहस्यों से भरी पड़ी हैं। किसी जगह, चीज की सच्चाई जानने के चक्कर में कई लोग ऐसी रहस्य से भरी जगहों पर जाने को तैयार हो जाते हैं। बता दें कि, इस धरती पर बहुत से ऐसे स्थान हैं जो इंसानों के लिए खतरनाक करार दिए गए हैं। ऐसी जगहों पर इंसानों का जीवन हमेशा खतरे में रहता है। ऐसे जगहों पर इंसानों को जाने की अनुमति नहीं है। हम यहां एक ऐसी झील के बारे में बात कर रहे हैं जिसकी वजह से करीब 20 लाख लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

mysterious and dangerous Lake Kivu
झील से निकलती है मौत की गैस

जिस जगह की बात हम कर रहे हैं वह जगह अफ्रीका महाद्वीप है यहां डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो और रवांडा के बोर्डर पर मौत की झील स्थित है। बता दें कि, झील का ये पानी लाखों लोगों को मौत के घाट उतारने की फिराक में है। असल में किवु नाम की इस झील के गहरे पानी में काफी मात्रा में मीथेन गैस बन रही है जो एक समय के बाद जहरीली साबित होगी। यह गैस इतनी प्रभावशाली है कि अगर भारी मात्रा में कोई इसे सूंघ ले तो मिनटों में उसकी मौत भी हो सकती है।

mysterious and dangerous Lake Kivu

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस झील के पानी से बना बादल भी जहरीली मीथेन गैस को समेटे हुए होगा और अगर ये रिहायशी इलाके में बरसा तो लाखों लोगों की जान पर बन आएगी। उस बारिश से आसपास के इलाके में रहने वाले लाखों लोग मुसीबत में आ सकते हैं। वहीं जहरीली गैस से भरे उस बादल से आसपास के इलाके में रहने वाले करीब 20 लाख लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। बता दें की, इस झील के पानी में कार्बन डाई ऑक्साइड की बड़ी परतें और बड़ी मात्रा में मेथेन गैस पाई जाती है। हल्का सा भूकंप आने पर भी इसमें विस्फोट भी हो सकता है।

mysterious and dangerous Lake Kivu

Hindi News / Ajab Gajab / सीने में बम छुपाए बैठी है ये झील, हल्का सा झटका और जा सकती है लाखों लोगों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो