सीने में बम छुपाए बैठी है ये झील, हल्का सा झटका और जा सकती है लाखों लोगों की जान
bijli mahadev mandir in himachal pradesh kullu” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/19/nice_1_2978398-m.jpg”>किवदंतियों के अनुसार यहां एक बड़ा अजगर रुपी दैत्य रहता था। इस अजगर रुपी दैत्य का नाम “कुलान्त” था। दैत्य कुल्लू के पास की नागणधार से अजगर का रूप धारण कर मंडी की घोग्घरधार से होता हुआ लाहौल स्पीति से मथाण गांव आ गया। दैत्य रूपी अजगर कुण्डली मार कर ब्यास नदी के प्रवाह को रोक कर इस जगह को पानी में डुबोना चाहता था। इसके पीछे उसका उद्देश्य यह था कि यहां रहने वाले सभी जीवजंतु पानी में डूब कर मर जाएंगे। इसके बाद भगवान शिव ने भक्तों की मदद और लोगों की भलाई के लिए उस राक्षस का वध किया।