दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के करोड़पति बिजनेसमैन मैथ्यू लेप्रे ( Matthew Lepre ) को दुनिया घूमने का काफी शौक है। वहीं अब उन्हें अपने लिए एक पर्सनल असिस्टेंट ( Personal Assistant ) की जरूरत है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन मांगे हैं। अब तक उन्हें दुनियाभर से 40 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। बात काम की करें तो यहां आपको मैथ्यू के साथ दुनिया घूमनी होगी और चार कंपनियों की तरक्की का कामकाज भी देखना होगा। मैथ्यू के अनुसार, इस काम के लिए वो 25,73,922 रुपये का बेसिक पे देंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सैलरी कैंडिडेट के अनुभव पर भी निर्भर होगी। साथ ही ट्रेवल/मेडिकल बेनिफिट्स, इंश्योरेंस, रहने-खाने का खर्च कंपनी उठाएगी।
मैथ्यू के मुताबिक, अब तक इस जॉब के लिए जो 40 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं, उनमें से 75 फीसदी लड़िकयां हैं। साथ ही कई लड़कियों ने तो उनसे शादी करने का प्रस्ताव भी दिया है। हालांकि, मैथ्यू ऐसे इंसान की तलाश में हैं जो काफी मेहनती हो और समय-समय पर फनी भी हो।