जब मरियम की शादी हुई थी उस समय उनके पति की उम्र उनसे तीन गुनी ज्यादा यानी कि 40 साल थी। मरियम के 38 बच्चे होने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है क्योंकि उन्होने करीब छह बार तो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, चार बार मरियम एक साथ तीन-तीन बच्चों की मां बनी और तीन बार चार-चार बच्चों को जन्म दिया। मामला जानकर हर कोई दंग है कि कैसे एक महिला एक साथ इतने सारे बच्चों को जन्म दे सकती है तो इसपर मरियम के डाक्टर का कहना था कि उनका गर्भाश्य अन्य महिलाओं के मुकाबले काफी बड़ा है जिस वजह से वो एक साथ कई बच्चों को जन्म देने में सक्षम रही।
ये शख्स नाक से पीता है पानी और आंख से निकालता है बाहर, देखकर हर कोई हैरान
मरियम ने बताया कि जब उन्होने आखिरी बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया उस दौरान उनका एक बच्चा मर गया जिसकी वजह से उनके पति उन्हे छोड़कर चले गए और सभी बच्चों की ज़िम्मेदारी उन्हे अकेले ही निभानी पड़ रही है। मरियम कहती है कि उनका सारा दिन अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी जरूरत को पूजा करने में निकल जाता है सभी बच्चों को वो खुद ही पाल रही हैं।
कैप्टन अमेरिका से प्रभावित होकर शख्स ने बनाई ऐसी बॉडी, देखकर नहीं होगा यकीन
सबसे पहली बार जब उनके जुड़वा बच्चे पैदा हुए तो उन्होने अपने डॉक्टर से बर्थ कंट्रोल को लेकर सलाह ली थी उस समय उनके डॉक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि बर्थ कंट्रोल की दवाएँ मरियम के शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती थी। मरियम नाबातंजी बताती हैं कि उनके पैदा होते ही मां मर गई थी और पिता ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां ने उनके 5 भाई-बहनों को जहर खिलाकर मार दिया था। मरियम के पिता ने भी कई महिलाओं के साथ संबंध बनाए और उनके भी 45 बच्चे थे। मरियम नाबातंजी कहती हैं कि वो अपने बच्चों का मां और पिता दोनों बनकर ध्यान रखती हैं।