scriptबिल चुकाने से पहले हार्ट अटैक का नाटक करके 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार | Man who faked heart attack in 20 restaurants to avoid bill arrested | Patrika News
अजब गजब

बिल चुकाने से पहले हार्ट अटैक का नाटक करके 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

Restaurant Scammer Gets Arrested: 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाने वाला एक शख्स हाल ही में गिरफ्तार हो गया है। पर क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

Oct 19, 2023 / 06:37 pm

Tanay Mishra

man_who_faked_heart_attack_to_avoid_paying_20_restaurants_bill_arrested.jpg

Man got arrested for scamming restaurants

दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों को चूना लगाना यानी कि धोखाधड़ी करना पसंद करते हैं। अक्सर ही धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले देखने को मिलते हैं। पर क्या आपने ऐसे शख्स के बारे में सुना है जो एक ही तरह से कई रेस्टोरेंट्स को चूना लगाता है। इस शख्स का एक फिक्स तरीका है जिसका इस्तेमाल करके इसने 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाया है। पर अब इसकी धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हो गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।


क्या है मामला?

यह मामला स्पेन (Spain) का है। स्पेन के कोस्टा ब्लांका (Costa Blanca) में एक शख्स ने 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाया। दरअसल 50 साल का एक शख्स रेस्टोरेंट में खाना खाने जाता है। वहाँ तरह-तरह का खाना खाता है। पर जब बिल देने की बारी आती है तब उसका नाटक शुरू होता है। यह शख्स बिल का भुगतान करने से बचने के लिए हार्ट अटैक का नाटक करता है जिससे उसे बिना बिल का भुगतान करे फ्री में बढ़िया खाना मिल जाए। शख्स ने 20 रेस्टोरेंट्स में ऐसा नाटक करके फ्री खाना खाया।

नाटक का भंडाफोड़ होने पर हुआ गिरफ्तार

पिछले महीने हर बात की ही तरह यह शख्स एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया। खाने के बाद जब बिल का भुगतान करने की बारी आई, तब उसने ड्रामा करते हुए कहा कि वह अपने होटल के कमरे से पैसे लाकर बिल का भुगतान करेगा। पर होटल के स्टाफ ने उसे ऐसा करने से मन कर दिया। इसके बाद शख्स ने हार्ट अटैक का नाटक किया जिससे बिल का भुगतान करने से बच जाए। इसके लिए वह ड्रामा करते हुए फर्श पर गिर गया और हार्ट अटैक का नाटक करने लगा। फिर उसने होटल के स्टाफ से एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा तो उन्होंने ऐसा न करत्ते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने आकर उसे पहचान लिया क्योंकि पहले एक रेस्टोरेंट ने उसकी शिकायत की थी। भंडाफोड़ होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/DailyLoud/status/1714750268565237845?ref_src=twsrc%5Etfw


42 दिन के लिए भेजा जेल

हार्ट अटैक का नाटक करके 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाने वाले शख्स को 42 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।

सभी रेस्टोरेंट्स में भेजी फोटो

बिल का भुगतान करने से बचने के लिए हार्ट अटैक का नाटक करने वाला शख्स फिर से ऐसा करके किसी रेस्टोरेंट को चूना न लगा सके, इसके लिए उसकी फोटो सभी लोकल और आसपास के रेस्टोरेंट्स में भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें

ड्राइवर की सूझबूझ ने किया लूटपाट की कोशिश को नाकाम, देखें वीडियो

Hindi News / Ajab Gajab / बिल चुकाने से पहले हार्ट अटैक का नाटक करके 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो