क्या है मामला?
यह मामला स्पेन (Spain) का है। स्पेन के कोस्टा ब्लांका (Costa Blanca) में एक शख्स ने 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाया। दरअसल 50 साल का एक शख्स रेस्टोरेंट में खाना खाने जाता है। वहाँ तरह-तरह का खाना खाता है। पर जब बिल देने की बारी आती है तब उसका नाटक शुरू होता है। यह शख्स बिल का भुगतान करने से बचने के लिए हार्ट अटैक का नाटक करता है जिससे उसे बिना बिल का भुगतान करे फ्री में बढ़िया खाना मिल जाए। शख्स ने 20 रेस्टोरेंट्स में ऐसा नाटक करके फ्री खाना खाया।
नाटक का भंडाफोड़ होने पर हुआ गिरफ्तार
पिछले महीने हर बात की ही तरह यह शख्स एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया। खाने के बाद जब बिल का भुगतान करने की बारी आई, तब उसने ड्रामा करते हुए कहा कि वह अपने होटल के कमरे से पैसे लाकर बिल का भुगतान करेगा। पर होटल के स्टाफ ने उसे ऐसा करने से मन कर दिया। इसके बाद शख्स ने हार्ट अटैक का नाटक किया जिससे बिल का भुगतान करने से बच जाए। इसके लिए वह ड्रामा करते हुए फर्श पर गिर गया और हार्ट अटैक का नाटक करने लगा। फिर उसने होटल के स्टाफ से एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा तो उन्होंने ऐसा न करत्ते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने आकर उसे पहचान लिया क्योंकि पहले एक रेस्टोरेंट ने उसकी शिकायत की थी। भंडाफोड़ होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
42 दिन के लिए भेजा जेल
हार्ट अटैक का नाटक करके 20 रेस्टोरेंट्स को चूना लगाने वाले शख्स को 42 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
सभी रेस्टोरेंट्स में भेजी फोटो
बिल का भुगतान करने से बचने के लिए हार्ट अटैक का नाटक करने वाला शख्स फिर से ऐसा करके किसी रेस्टोरेंट को चूना न लगा सके, इसके लिए उसकी फोटो सभी लोकल और आसपास के रेस्टोरेंट्स में भेज दी गई है।