अजब गजब

शादी के सात दिन बाद शख्स को पता चली पत्नी की हकीकत, खिसक गई पैरों तले जमीन

गुजरात के अहमदाबाद से एक एेसा मामला सामने आया, जहां पति ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अपील की। हालांकि, शख्स की अपील मंजूर नहीं हुई।

Jun 19, 2018 / 11:38 am

Priya Singh

शादी के सात दिन बाद शख्स को पता चली पत्नी की हकीकत, खिसक गई पैरों तले जमीन

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महिला को पति द्रवारा काली-कलूटी कहने पर तलाक की इजाजत दी थी। कोर्ट का यह फैसला सुर्खियों में रहा था आैर सोशल मीडिया पर भी चर्चा में था। इसके ठीक उलट गुजरात के अहमदाबाद से एक एेसा मामला सामने आया, जहां पति ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अपील की। हालांकि, शख्स की अपील मंजूर नहीं हुई।
आखिर पति को क्यों मांगना पड़ा तलाक…

शख्स ने कोर्ट में तलाक के लिए अपील करते हुए दावा किया कि उसकी पत्नी अपने चेहरे पर शेव कर दाढ़ी उगा रही है। यही नहीं वह आदमियों की तरह आवाज निकालती है। वह उसके साथ नहीं रह सकता। शख्स ने कोर्ट में बताया कि शादी से पहले उसने पत्नी का चेहरा नहीं देखा। घरवालों ने सामाजिक परंपराआें की बात करते हुए शादी से पहले पत्नी के पास तक जाने की इजाजत नहीं दी।
शादी के सात दिन बाद पता चली पत्नी की ये बात…

शादी के बाद जब शख्स ने अपनी पत्नी को पहली बार देखा तो वह क्लीन शेव आैर मेकअप में थी। शादी के करीब 7 दिन बाद शख्स काम के सिलसिले में दूसरे शहर गया था, जब वह अचानक घर वापस लौटा तो देखा कि पत्नी के चेहरे पर दाढ़ी के बाल थे। वह ये देखकर हैरान रह गए।
”चेहरे पर दाढ़ी आैर पुरुषों जैसी आवाज”

इसके बाद शख्स ने करीब 15 दिन लगातार पत्नी के साथ गुजारे आेर उसपर नजर रखी। उसने देखा कि पत्नी के चेहरे पर दाढ़ी उग रही है। यही नहीं उसकी आवाज भी कुछ-कुछ पुरुषों जैसी थी। शख्स ने कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है। वह अब पत्नी के साथ नहीं रह सकता, उसे तलाक चाहिए।
लड़की के परिजनों ने कहा- आरोप झूठा है

बता दें, इस मामले में लड़की के परिजनों ने शख्स पर झूठे आरोप लगाने की बात कही है। लड़की पक्ष के वकील का कहना है कि लड़के के परिवार ने दहेज की मांग की थी, जिसे लड़की के परिवार ने पूरा किया था। इसके बावजूद उसके परिजन लड़की का मानसिक उत्पीड़न करने के साथ-साथ उसे मारते-पीटते भी थे। कोर्ट ने शख्स की अपील ये कहते हुए खारिज कर दी कि ऐसे कारणों की वजह से तलाक को मंजूरी नहीं दी जा सकती।

Hindi News / Ajab Gajab / शादी के सात दिन बाद शख्स को पता चली पत्नी की हकीकत, खिसक गई पैरों तले जमीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.