अजब गजब

इस बंदर ने गोद लिया मुर्गी का बच्चा, ऐसे करता है देखभाल

जानवरों में भी इमोशंस होते हैं, खासकर ममता का भाव उनमें भी आसानी से देखने को मिल जाता है

Aug 28, 2017 / 02:14 pm

अमनप्रीत कौर

monkey

जानवरों में भी इमोशंस होते हैं, खासकर ममता का भाव उनमें भी आसानी से देखने को मिल जाता है। आमतौर पर हम अपनी भागदौड़ में जानवरों के इमोशंस पर कभी गौर ही नहीं कर पाते, लेकिन सच यह है कि जानवर भी रिश्ते शिद्दत से निभाते हैं। दोस्ती जैसा रिश्ता केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी खास होता है। एक ऐसी ही दोस्ती की दास्तान हम आज आपको बताने जा रहे हैं। आपको हो सकता है इस पर यकीन न हो, लेकिन यह दिल का छू लेने वाली सच्ची कहानी है।
इजलाइल के बड़े शहर तले अविव में बने रन गन जु पार्क में इन दिनों एक बंदर और मुर्गी की दोस्ती सुर्खियां बटोर रही है। यहां एक मकाउ बंदर, मुर्गी के छोटे से बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल रहा है। सुनने में यह अजीब लगता है, लेकिन यह सच है कि ये बंदर मुर्गी के इस बच्चे को लेकर हर वक्त यहां से वहां घूमता रहता है।
यही नहीं मुर्गी का बच्चा रात को इस बंदर की बाहों में यानी कि उसकी गोद में ही सोता है। दो अलग अलग जानवरों की यह दोस्ती मिसाल कायम कर रही है। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। मकाउ बंदर सुबह शाम इस बच्चे के खान पान का ध्यान रखता है, इसकी पूरी केयर करता है। बंदर उसके साथ खेलता है, उसे खिलाता है, उसके साथ ही सोता है और दिन भर उसी के साथ मस्ती भी करता है। मुर्गी के बच्चे के लिए इस बंदर की ममता काबिले तारीफ है।
मकाउ अपने पंखों वाले इस दोस्त के शरीर पर होने वाली जुओं को पकडऩे में भी मदद करता है। खैर यह इसका पसंदीदा काम है। इन बेजुबान जानवरों ने दोस्ती का जो अर्थ समझाया है, वह शायद कोई और न समझा सके। बरहाल अभी तो इजराइल के इस जंगल सफारी पार्क में लोगों का इस दोस्ती को देखने आने का क्रेज देखते ही बन रहा है। दूर दूर से लोग इस जोड़ी को देखने आ रहे हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / इस बंदर ने गोद लिया मुर्गी का बच्चा, ऐसे करता है देखभाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.